एक 24 वर्षीय विवाहिता ने की आत्महत्या पुलिस मामले की कर रही है जांच।

एक 24 वर्षीय विवाहिता ने की आत्महत्या पुलिस मामले की कर रही है जांच।

मृतका के परिजनों ने ससुराल जनों पर दहेज मांगने व हत्या करने का लगाया आरोप।

मरूधर हिन्द

कठूमर । दिनेश लेखी। उपखंड क्षेत्र के बहतुकला थाना अंतर्गत ग्राम सावंतपुरा का बास में सोमवार की रात्रि को 24 वर्षीय सुनीता पत्नी विनोद जाति जाटव की आत्महत्या की सूचना पर बहतु कला थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे और मृतका के शव को कठूमर सीएचसी लाकर के मोर्चरी घर में रखवाया। मामला संदिग्ध लगने पर मृतका के परिजनों को सूचना दी गई और मंगलवार को मृतका के परिजन कठूमर सीएससी पहुंचे और उनकी मौजूदगी में मेडिकल बोर्ड के द्वारा चिकित्सा प्रभारी डॉ हेमंत वर्मा के नेतृत्व में चिकित्सकों की टीम के द्वारा शव का पोस्टमार्टम किया गया। मामले की जांच कर रहे पुलिस उपाधीक्षक राजेश शर्मा ने पहुंचकर थाना प्रभारी हनुमान सहाय, ग्रामीणों सहित मृतका के परिजनों से मामले की जानकारी ली।
इधर मृतका के भाई ने ससुराल जनों के विरुद्ध दहेज मे चार पहिया की गाड़ी और तीन लाख रुपये नगद मांगने और उनके द्वारा प्रताड़ित कर हत्या करने को लेकर रिपोर्ट पेश की।