*दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने किया अचानक अस्पतालों का दौरा, डॉक्टर्स नदारद और गंदी बेडशीट देख भड़के*
नई दिल्ली संवाददाता संगीता गौड
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज अचानक जीटीबी अस्पताल, नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली के जग प्रवेश चंद्र और अरुणा आसफ अली अस्पताल में व्यवस्थाओं का जायजा लेने पहुंचे।इस दौरान उन्होंने अस्पतालों के विभिन्न वार्डों का दौरा किया। इलाज करा रहे मरीजों से मुलाकात कर उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली और अस्पतालों की व्यवस्थाओं को बारीकी से जांचा।
स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज को इस दौरान अस्पतालों में कई वरिष्ठ डॉक्टर्स नदारद मिले, इस पर नाराजगी जताते हुए स्वास्थ्य मंत्री ने अनुपस्थित डॉक्टरों की लापरवाही के खिलाफ उचित कार्रवाई करने के निर्देश दिए। अस्पतालों में कई बिस्तरों पर बेडशीट नहीं बदली गई थी। स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि गंदी बेडशीट पर लेटने से मरीजों में संक्रमण की संभावना बनी रहना लाजमी है। अस्पताल प्रशासन को निर्देशित किया गया कि मरीजों की बेडशीट को प्राथमिकता के आधार पर बदला जाए। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अस्पतालों में किसी भी तरह की अनियमितताओं को बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने नदारद डॉक्टर्स के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने निर्देश दिए हैं।
स्वास्थ्य मंत्री ने अस्पतालों में एक्स-रे मशीन और अन्य उपकरणों की उपलब्धता के बारे में जानकारी ली। स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि अस्पतालों में शाम को आने वाले मरीजों को अगर अल्ट्रासाउंड, सीटी-स्कैन सहित अन्य मेडिकल टेस्ट की जरूरत होती है, तो मरीजों को सीधे बड़े अस्पतालों में रेफर करने के बजाय अस्पताल प्रशासन इसे अपने स्तर पर भी छोटे अस्पतालों में इलाज की सुविधा मुहैया कराएं। ये मेडिकल टेस्ट आसपास के छोटे अस्पताल या प्राइवेट लैब में रेफर किया जाए, ताकि ज्यादा से ज्यादा मरीज इस फ्री सुविधा का फायदा उठा सकें।
बता दें कि दिल्ली पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन के इस्तीफे के बाद आतिशी और सौरभ भारद्वाज को कैबिनेट में शामिल किया गया है। आतिशी को दिल्ली के शिक्षा मंत्री और सौरभ को स्वास्थ्य मंत्री बनाया गया है। सौरभ भारद्वाज ने अपना पद ग्रहण करते ही दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के बैठक कर उन्हें कई दिशा निर्देश भी दिए थे। स्वास्थ्य मंत्री का इस औचक निरीक्षण से ऐसा माना जा रहा है कि सौरभ भारद्वाज स्वास्थ्य सेवाओं में किसी भी तरह का लचीलापन बर्दाश्त नहीं करेंगे।
* मध्यप्रदेश विधानसभा अध्यक्ष गौतम ने दिए राजगढ़ जिला अस्पताल में व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश*
मध्यप्रदेश विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने राजधानी भोपाल से सटे राजगढ़ जिले के जिला अस्पताल में सोनोग्राफी व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए।प्रश्नकाल के दौरान कांग्रेस विधायक बापू सिंह तंवर ने यह मामला उठाते हुए कहा कि राजगढ़ जिला अस्पताल में रेडियोलॉजिस्ट नहीं होने से प्रसूताओं को खासी परेशानी का सामना करना पड़ता है। जिला मुख्यालय में इसके चलते कई बार सड़क पर या दूसरे वाहनों में प्रसव की स्थितियां बन जाती हैं। जिले के एक अन्य विधायक और पूर्व मंत्री प्रियव्रत सिंह ने भी उनका समर्थन किया।
लोक स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी ने कहा कि निजी चिकित्सक अस्पताल में सोनोग्राफी की सुविधा देते हैं। प्रश्नकर्ता विधायक इस पर संतुष्ट नहीं हुए और कहा कि निजी चिकित्सक अस्पताल में उपलब्ध नहीं होता।
इस पर अध्यक्ष श्री गौतम ने मंत्री को निर्देश दिए कि प्रसूताओं की सुविधाओं के मद्देनजर ये सुनिश्चित किया जाए कि जिस निजी चिकित्सक की अस्पताल में ड्यूटी लगी है, वो वहां उपस्थित रहे। इसी सवाल के उत्तर में मंत्री ने बताया कि सरकार ने विभिन्न विभागों के चिकित्सकों की नियुक्ति के लिए लोक सेवा आयोग को मांग पत्र भेजा है, वहां से परीक्षाएं होने पर प्रदेश भर में चिकित्सकों की नियुक्ति की जाएगी।
प्रश्नकाल में ही एक अन्य पूरक प्रश्न के उत्तर में मंत्री डॉ चौधरी ने बताया कि सरकारी अस्पतालों को पीपीपी मॉडल पर निजी हाथों में देने की फिलहाल कोई योजना नहीं है। हालांकि उन्होंने कहा कि इस पर विचार किया जा सकता है।
दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने किया अचानक अस्पतालों का दौरा, डॉक्टर्स नदारद और गंदी बेडशीट देख भड़के*
