दिल्ली सरकार का फैसला नई पॉलिसी बनने तक पुरानी शराब नीति 6 महीने लिए बढ़ी*

*दिल्ली सरकार का फैसला नई पॉलिसी बनने तक पुरानी शराब नीति 6 महीने लिए बढ़ी*

नई दिल्ली संवादाता पवित्रा शर्मा

दिल्ली सरकार ने पुरानी शराब नीति को 6 महीने के लिए बढ़ा दिया है। अधिकारियों को जल्द ही नई पॉलिसी बनाने के निर्देश जारी किये गए हैं। इन 6 महीनों में 5 दिनों को ड्राइ डे घोषित किया गया है।महावीर जयंती, गुड फ्राइडे, बुद्ध पूर्णिमा, ईद उल फितर, ईद उल जुहा को शराब की बिक्री नहीं होगी। बता दें कि विवादों के बीच अरविंद केजरीवाल सरकार ने नई एक्साइज पॉलिसी(delhi new excise policy) वापस ली थी और यह फैसला लिया कि कि जब तक एक नई एक्साइज पॉलिसी तैयार नहीं हो जाती तब तक के लिए पुराने एक्साइज पॉलिसी को ही अमल में लाया जाएगा। अभी नई एक्साइज पॉलिसी तैयार नहीं हुई जिसके बाद फिलहाल 6 महीने के लिए पुरानी एक्साइज पॉलिसी को ही आगे बढ़ाया गया है।

इन पांच त्योहार पर नहीं मिलेगी शराब

महावीर जयंती,गुड फ्राइडे,बुद्ध पूर्णिमा,ईद उल फितर,ईद उल जुहा

*नई शराब नीति पर विवाद*

बता दें कि पुरानी शराब नीति को जब दिल्ली सरकार ने हटाया तो बीजेपी ने विरोध किया। बीजेपी का कहना था कि नियमों की अनदेखी पर नई शराब नीति में कुछ खास लोगों को फायदा पहुंचाने की कोशिश की गई थी। इस मामले में सीबीआई जांच की मांग की गई। एलजी के निर्देश के बाद सीबीआई ने जांच शुरू की तो पाया गया कि इसमें भ्रष्टाटार हुआ है। जब एलजी दफ्तर की तरफ से मुकदमा चलाने की इजाजत मिली तो दिल्ली सरकार ने नई एक्साइज पॉलिसी को अमल में लाने से रोक दिया और पुरानी व्यवस्था बहाल कर दी। इस मामले में आबकारी विभाग का भी जिम्मा संभाल रहे तत्कालीन डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया सवालों के घेरे में आए। बता दें कि इस मामले में मनीष सिसोदिया तिहाड़ जेल में बंद हैं और अब वो अरविंद केजरीवाल सरकार के हिस्सा भी नहीं हैं। हालांकि आम आदमी पार्टी ने दिल्ली की जनता को सच बताने के लिए सभी 250 वार्ड्स में पोल खोल अभियान और अपने पक्ष को रखने का फैसला किया है।