दिल्ली सरकार का बड़ा फैसला मुख्यमंत्री केजरीवाल ने पानी को लेकर की समीक्षा बैठक दिल्ली के हर घर को मिलेगा भरपूर पानी, बनाया प्लान

दिल्ली सरकार का बड़ा फैसला मुख्यमंत्री केजरीवाल ने पानी को लेकर की समीक्षा बैठक दिल्ली के हर घर को मिलेगा भरपूर पानी, बनाया प्लान

नई दिल्ली संवाददाता रीमा शर्मा

दिल्ली में हर घर को साफ और भरपूर पानी उपलब्ध कराने की याेजना को लेकर सीएम अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को समीक्षा बैठक की। उन्होंने गर्मियों के दिनों में दिल्ली में पानी की उपलब्धता में कोई कमी न आने देने को लेकर अधिकारियों से चर्चा की। उन्होंने दिल्ली में पानी की उपलब्धता बढ़ाने, उपलब्ध पानी का संपूर्ण इस्तेमाल करने पर विशेष बल दिया।

मुख्यमंत्री ने हरियाणा से आने वाले पानी में उपलब्ध अमोनिया को ट्रीट करने का एक सप्ताह में प्लान मांगा है। साथ ही मुख्य सचिव को जमीन संबंधित समस्या के निपटारे के लिए डीडीए के साथ सामंजस्य स्थापित करने का निर्देश दिया है। सीएम ने कहा कि जमीन मिलने के 6 महीने के अंदर ट्यूबवेल लगा दिए जाएं। जितने भी टूयूबवेल लग गए हैं, वहां यूजीआर पर वाटर फ्लो मीटर लगाने का काम जल्द पूरा किया जाए ताकि पानी की बर्बादी को रोका जा सके। फ्लो मीटर सभी टैपिंग पर लगाए जाएं जिससे कि जितना पानी निकले, वो पता चल सके। साथ ही आरओ और फ्लो मीटर लगने से कौन सा ट्यूबवेल चल रहा है और कौन सा बंद है, यह भी पता चल सकेगा। केजरीवाल ने कहा कि हर ट्यूबवेल पर नजर रखी जाए कि वो चल रहा है या खराब है।अगर कोई ट्यूबवेल खराब होता है, तो उसे 24 घंटे के अंदर हर हाल में ठीक किया जाए। अगर कोई खराब ट्यूबवेल 4 दिनों तक ठीक नहीं होता है तो संबंधित इंजीनियर के खिलाफ कार्रवाई की जाए। केजरीवाल ने हर घर तक पानी की आपूर्ति को लेकर कहा कि ट्यूबवेल और ग्राउड वाटर के सारे पानी की यूजीआर के जरिए सप्लाई की जाए। अधिकारियों ने बताया कि आरओ प्लांट का डिजाइन तैयार हो गया है। सीएम ने कहा कि गर्मी में पानी की मांग बढ़ेगी। ऐसे में पानी आपूर्ति बढ़ाई जाए,साथ ही टैंकर को भी तैयार रखा जाए। दिल्ली में अभी 1200 वाटर टैंकर हैं। इसकी संख्या को और बढ़ाई जाए, ताकि पानी आपूर्ति में किसी तरह की दिक्कत न आए। मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा से यमुना में आने वाली भारी मात्रा में अमोनिया को भी ट्रीट करने के इंतजाम किए जाएं। इस दिशा में जल्द काम किया जाएगा और करीब 6 महीने के अंदर दिल्ली में ऐसे वाटर ट्रीटमेंट प्लांट यमुना में उपलब्ध कराए जाएंगे जो बड़ी मात्रा में अमोनिया को ट्रीट कर सकें।