*दिल्ली रोहिणी सेक्टर 16 में रात 1:30 बजे गिरी भरभरा कर इमारत समय रहते ही खाली करवा ली गई थी अन्यथा हो सकता था बड़ा हादसा
नई दिल्ली संवादाता सचिन शर्मा
दिल्ली के रोहिणी सेक्टर 16 में रात में एक मकान ताश के पत्ते की तरह भरभरा कर अचानक धराशाई हो गया घटना की खबर मिलते ही दमकल विभाग की चार गाड़ियों को राहत और बचाव कार्य के लिए घटनास्थल पर भेजा गया राहत की बात यह है कि हादसे के समय मकान में कोई भी मौजूद नहीं था अन्यथा बड़ा हादसा घटित हो जाता 21 मार्च को दिल्ली में भूकंप के तेज झटके आए थे हो सकता है की बिल्डिंग में भूकंप आने के दौरान दरारें आ गई हूं भूकंप भी भवन गिरने का बड़ा कारण हो सकता है रोहिणी में 4 मंजिला इमारत गिरी वहीं स्थानीय लोग नगर निगम की लापरवाही मानरहे है पीड़ित परिवार ने अपना दर्द बयां करते हुए कहा कहा E4/114 सैक्टर 16 रोहिणी मे रात 1:30 बजे धड़ाधड़ कर बिल्डिंग गिरी बचाव दल मौके पर कॉल के कुछ ही मिनटो के बाद पहुंच गया मलबे के नीचे कौन दवा है मलबे को हटाने में टीम लग गई उनकी प्राथमिकता थी कि कहीं कोई मलबे के नीचे दबा तो नहीं है अभी तक किसी प्रकार की किसी के कोई हताहत होने का समाचार नहीं है बिल्डिंग के गिरने से उसके नीचे खड़ी कार्य चपेट में आ गई कई कार्य तो बुरी तरह ध्वस्त हो गई नुकसान का अनुमान तो बचाव दल के कार्य पूरा करने के बाद ही लग पाएगा वही हमारे संवाददाता सचिन शर्मा को दमकल विभाग के अधिकारी ने बताया कि बुधवार रात को करीब डेढ़ बजे मकान गिरने की जानकारी मिली। आसपास के लोगों से पता लगा कि मकान खाली था। पुलिस व दमकल विभाग की टीम बचाव कार्य में जुटी है। किसी के हताहत होने की कोई जानकारी नहीं है। स्थानीय लोगों का कहना है कि मकान के पास खड़ी कुछ गाड़ियां मलबे में दब गई हैं।