*दिल्ली पुलिस ने पकड़ा 310 किलोग्राम गांजा, चार तस्कर गिरफ्तार,
वही रोहतक में सिटी पुलिस ने एक व्यक्ति को एक किलो 90 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया*
नई दिल्ली संवाददाता विमल चौहान
पुलिस ने दिल्ली-एनसीआर में कई जगहों पर छापेमारी कर कुल 310 किलोग्राम गांजा बरामद किया है। इस मामले में अब तक चार लोगों को गिरफ्तार किया है। दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि पहली छापेमारी के संबंध में, बर्फ खाना चौक, सब्जी मंडी, नई दिल्ली से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया और उनके कब्जे से 20 किलो गांजा बरामद किया गया।आरोपियों की पहचान बिहार के गांव पुरा निवासी सोनू कुमार (25) और विवेक कुमार (23) और गौतम विहार, नई दिल्ली निवासी महबूब अली (52) के रूप में हुई है। अधिकारियों ने कहा कि दूसरी छापेमारी दिल्ली के शकूरपुर गांव में की गई, जिसमें पुलिस ने 125 किलोग्राम गांजा बरामद किया।
पुलिस के अनुसार, डॉ भीमराव बस्ती, खजूर वाली गली, घोंडा गांव, नई दिल्ली में की गई तीसरी छापेमारी में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया और उसके कब्जे से 165 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया। पुलिस के अनुसार आरोपी की पहचान बिहार के सहदाबाद गांव निवासी जितेंद्र कुमार (24) के रूप में हुई है.
**रोहतक में सिटी पुलिस ने एक व्यक्ति को एक किलो 90 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया**
रोहतक: शनिवार को रोहतक में नशा तस्कर को पुलिस ने एक किलो 90 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया है.सिटी पुलिस स्टेशन की टीम ने हिसार रोड स्थित आईडीसी चौक पर एक व्यक्ति को नशीले पदार्थ के साथ काबू किया है. इस संबंध में एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया गया है. दरअसल, आरोपी को पकड़ने के दौरान रोहतक सिटी पुलिस स्टेशन की एक टीम गश्त पर थी. इसी समय मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि हिसार रोड स्थित आईडीसी चौक पर एक व्यक्ति नशीले पदार्थ की सप्लाई करने के लिए आया हुआ है. पुलिस टीम बताई गई जगह पर पहुंच गई.
आईडीसी चौक पर एक व्यक्ति हाथ में थैला लिए हुए संदिग्ध अवस्था में दिखाई दिया. पुलिस टीम को देखकर वह भागने लगा लेकिन उसे तुरंत काबू कर लिया गया. पूछताछ करने पर उस व्यक्ति की पहचान भिवानी के केलंगा गांव निवासी भोपाल के रूप में हुई. पुलिस ने हाथ में लिए हुए थैले की तलाशी ली तो अंदर चरस थी, जो वजन करने पर एक किलो 90 ग्राम मिली. इसके बाद सिटी पुलिस स्टेशन की टीम ने इस संबंध में पुलिस के आलाधिकारियों को अवगत करा दिया. साथ ही पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया. अब पुलिस यह पता लगाएगी कि वह यह चरस कहां से लेकर आया था और कहां सप्लाई की जानी थी.
दिल्ली पुलिस ने पकड़ा 310 किलोग्राम गांजा, चार तस्कर गिरफ्तार,
वही रोहतक में सिटी पुलिस ने एक व्यक्ति को एक किलो 90 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया*
