दिल्ली पुलिस ने किया ई- रिक्शा से बैटरी चुराने वाले गिरोह का भंडाफोड़, दो आरोपी गिरफ्तार
नई दिल्ली संवाददाता विमल चौहान
हरि नगर चौकी पुलिस ने ई रिक्शा की बैटरी चुराने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने गिरोह के दो शातिर चोर को भी गिरफ्तार किया है. फिलहाल पुलिस इनके गिरोह के बाकी सदस्यों को भी ढूंढ रही है.वेस्ट जिले के हरी नगर चौकी पुलिस ने एक ऐसे शातिर गिरोह का भंडाफोड़ किया है, जो सिर्फ ई-रिक्शा को टारगेट किया करते थे. जानकारी के अनुसार ये चोर ई रिक्शा की बैटरी चुराया करते थे. पुलिस ने गिरोह के दो मुख्य सदस्यों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इन बदमाशों के पास से चुराई हुई बैटरी भी बरामद की है.
वेस्ट जिले के डीसीपी घनश्याम बंसल से मिली जानकारी के अनुसार 3 दिन पहले घर के बाहर ई रिक्शा चार्जिंग के दौरान उसकी बैटरी चोरी होने की शिकायत मिली थी. शिकायतकर्ता के शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया गया. डीसीपी ने बताया कि ऐसी शिकायत पुलिस को पहले भी मिल चुकी थी, इसलिए इस मामले को गंभीरता से लेते हुए सचिन के नेतृत्व में हेड कांस्टेबल विकास और हेड कांस्टेबल दीपक की एक टीम बनाई गई.
फिर पुलिस टीम द्वारा रिक्शा से बैटरी चोरी होने के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया. आसपास के इलाके के सीसीटीवी फुटेज को भी चेक किया गया. इस दौरान एक फुटेज में यह दिखा कि दो व्यक्ति बैटरी ले जाते हुए दिख रहे हैं. इसके बाद पुलिस ने टेक्निकल सर्विलांस के साथ-साथ लोकल इनपुट के माध्यम से चोर गिरोह तक जा पहुंची और दो चोर विकास उर्फ विकी और इसका दूसरा साथी करण को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. आरोपी मूल रूप से हरी नगर इलाके का ही रहने वाला है.
पुलिस कर रही गिरोह के बाकी सदस्यों की तलाश: पूछताछ के दौरान उन्होंने ई रिक्शा की बैटरी चोरी की बात कबूल कर ली और पुलिस को उनके कब्जे से अलग-अलग ई-रिक्शा से चुराई गई 4 बैटरी भी मिली. उन्होंने पूछताछ में बताया कि वह सिर्फ ई रिक्शा की बैटरी चुराते थे और उस बैटरी को कबाड़ी को बेच दिया करते थे. पुलिस इनके गिरोह के बाकी सदस्यों को भी ढूंढ रही है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार विकास पर पहले से दिल्ली के थानों में चोरी के मामले दर्ज हैं.
दिल्ली में दो कुख्यात झपटमारों को किया गया गिरफ्तार, कई मामलों में हुआ खुलासा
दिल्ली में स्पेशल स्टाफ की टीम ने दो कुख्यात झपटमारों को गिरफ्तार किया गया है. इससे चोरी और स्नैचिंग के कई मामलों में खुलासा किया गया है. आरोपियों पर चोरी, आर्म्स एक्ट और झपटमारी के मामले दर्ज हैं.दिल्ली के उत्तरी पश्चिमी जिले के स्पेशल स्टाफ की टीम ने दो कुख्यात झपटमारों को गिरफ्तार किया है. साथ ही अशोक विहार इलाके के एक स्नैचिंग के मामले को भी पुलिस ने सुलझाया है. आरोपी द्वारा अंजाम दिए गए चार अन्य चोरी और स्नैचिंग के मामलों का भी खुलासा हुआ है. पूछताछ में सामने आया है कि ये बदमाश कई वारदातों को अंजाम दे चुके हैं. आरोपी जल्दी और आसानी से पैसा कमाने के लिए और अपने नशे की लत को पूरा करने के लिए आपराधिक वारदातों को अंजाम देते थे.
इन आरोपियों के नाम दीपांशु और सुफियान हैं, जो कुख्यात बदमाश हैं. इन्होंने पहले भी कई आपराधिक वारदातों को अंजाम दिया है. इन दोनों आरोपियों पर चोरी, आर्म्स एक्ट और झपटमारी के भी कई मुकदमे दर्ज हैं. इनकी उम्र 25 और 19 साल बताई जा रही है. दरअसल, अशोक विहार इलाके के एक मामले को सुलझाने के लिए पुलिस द्वारा एक टीम बनाई गई थी. इंस्पेक्टर दिनेश बेनीवाल के निर्देशन पर काम कर रही टीम ने कई लोगों से पूछताछ की और इलाके के कई सीसीटीवी कैमरा के फुटेज को भी खंगाला गया. साथ ही लोकल इंटेलिजेंस द्वारा मिली जानकारी के आधार पर आखिरकार कई जगहों पर छापेमारी की गई, जिसमें पुलिस को कामयाबी मिली. यहां पुलिस ने आरोपी दीपांशु को गिरफ्तार किया.
पूछताछ के दौरान ही उसने गुनाह कबूल कर लिया. इसके साथ ही अपने दूसरे साथी सुफियान के बारे में भी बताया और उसी की निशानदेही पर पुलिस ने सुफियान को गिरफ्तार किया. पुलिस ने इनके पास से स्नैच किया हुआ मोबाइल फोन, एक स्कूटी बरामद की. इसी स्कूटी से आरोपी आपराधिक वारदातों को अंजाम देते थे.