दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे से जुड़ेगा DND फ्लाईवे, नोएडा से 3 घंटे में जयपुर तो दिल्ली से 2 घंटे में, दिल्ली, यूपी, राजस्थान के लोगों को होगा फायदा
नई दिल्ली. दिल्ली-नोएडा-दिल्ली फ्लाईवे रूट से बड़ी संख्या में वाहनों की आवाजाही को देखते हुए इसे दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेस-वे से लिंक किया जा रहा है.जिसके लिए डीएनडी से सोहना तक एक्सेस कंट्रोल्ड लिंक रोड बन रही है. नेशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया फरवरी में ही इस पर काम शुरू कर चुका है. बता दें कि दिल्ली, गाजियाबाद, नोएडा और फरीदाबाद को एक्सप्रेसवे से कनेक्ट करने के लिए डीएनडी फ्लाईओवर से एक लिंक एक्सप्रेसवे बनाया जा रहा है. डीएनडी फ्लाईवे देश का पहला ISO सर्टिफाइड 8 लेन (4 लेन डुअल कैरिजवे) एक्सप्रेसवे है.
दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे को डीएनडी फ्लाईवे से कनेक्ट करने के लिए NHAI सोहना तक 59 किलोमीटर लंबा एक्सेस कंट्रोल्ड लिंक बना रहा है जिसे 3 हिस्सों में बनाया जाएगा. इसका पहला हिस्सा डीएनडी फ्लाईवे से जैतपुर पुस्ता रोड तक 9 किलोमीटर लंबा है. इसके बाद दूसरा हिस्सा फरीदाबाद तक 24 किलोमीटर लंबा है. तीसरा हिस्सा फरीदाबाद से एक्सप्रेसवे तक 26 किलोमीटर लंबा है. अप्रैल 2024 तक यह काम पूरा हो जाने की उम्मीद है. इसके बाद नोएडा से जयपुर का सफर सिर्फ 3 घंटे में पूरा किया जा सकेगा. दिल्ली से जयपुर जाने में दो घंटे लगेंगे
.यूपी और उत्तराखंड के लोगों को भी होगा फायदा
एक बार डीएनडी दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे से लिंक हो जाए तो यूपी और उत्तराखंड के लोगों के लिए भी आवाजाही में आसानी होगी. दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे के अलावा दिल्ली-हरिद्वार के बीच भी एक्सप्रेसवे बन रहा है. दोनों प्रोजेक्ट के पूरे होने से डीएनडी फ्लाईवे के जरिए देहरादून और लखनऊ के लोग भी मुंबई तक नॉनस्टॉप रोड ट्रेवल कर पाएंगे. इसके अलावा आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे, यमुना एक्सप्रेसवे और नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे से जुड़े शहर भी मुंबई से सीधे कनेक्ट हो जाएंगे.
2024 तक कम्पलीट हो जाएगा प्रोजेक्ट
दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे भारत का सबसे लंबा एक्सप्रेस-वे है. इसकी कुल लंबाई 1386 किलोमीटर है. इसके पूरा बनने से भारत की राजधानी से देश की आर्थिक राजधानी का सफर बहुत कम समय में पूरा होगा. जब यह मेगा-एक्सप्रेसवे पूरी तरह चालू हो जाएगा तो दिल्ली और मुंबई के बीच सिर्फ 12 घंटों का ही फासला रहेगा, जोकि अभी तक 24 घंटे का है. उम्मीद है कि पूरा प्रोजेक्ट 2024 तक कम्पलीट हो जाएगा.
ट्रेन है या फाइव स्टार होटल, फ्लाइट भी पड़ जाएगी ‘फीकी’, सुविधाएं ऐसी कि यात्री कभी भूल नहीं पाएंगे सफर
भारतीय रेलवे इन दिनों ट्रेन में दी जानें वाली सुविधाओं की तरफ तेजी से विस्तार कर रहा है. वंदे भारत, बुलेट ट्रेन से लगाकर कई ऐसी ट्रेन चला रहा है जिसमें सफर करने का अपना ही अलग मजा है.इसी मज़ा को दोगुना करने के लिए भारत की पहली प्राइवेट ट्रेन की शुरुआत हो चुकी है जिसे लोग बेहद ही पसंद कर रहे हैं. जिसे भारत गौरव स्कीम के तहत शुरू किया गया है. सरकार ने घरेलू पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ और ‘देखो अपना देश’ की पहल की शुरुआत की थी. इस पहल के अंतर्गत रेल मंत्रालय के आदेशों पर भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है.
इसी कड़ी में सोमवार को भारतीय रेलवे ने भारत गौरव डीलक्स टूरिस्ट ट्रेन की शुरुआत की, जो उत्तर पूर्व सर्किट को पूरा करने के लिए नई दिल्ली से रवाना हुई. रेल मंत्रालय ने इस आलीशान ट्रेन के अंदर का एक वीडियो भी शेयर किया है जिसे सोशल मीडिया यूजर्स खूब पसंद कर रहे हैं. ये ट्रेन किसी फाइव स्टार होटल से कम नहीं है, सिर्फ बाहर से देखने पर ही इस ट्रेन की हर कोई तारीफ कर रहा है. तो इसके अंदर का नजारा कितना खुबसूरत होगा. इसके आगे फ्लाइट का सफर भी फीका पड़ जाएगा.