दिल्ली में बेगमपुर पुलिस ने चोरी के मामले में दो शातिर बदमाशों को दबोचा

दिल्ली में बेगमपुर पुलिस ने चोरी के मामले में दो शातिर बदमाशों को दबोचा

दिल्ली की बेगमपुर पुलिस ने दो सातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है. इनकी गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने चोरी के दस मामलों को सुलझाने का दावा किया है.चोरी और झपटमारी मामलों में शामिल दो शातिर बदमाशों को बेगमपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है.पुलिस ने इनके कब्जे से एक इन्वर्टर, एक ओकाया बैटरी, एक गैस सिलेंडर, कार बैटरी बर्तन, दो पानी की मोटर, कार साइलेंसर बरामद किए है. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान दीपक ऊर्फ काली और अजय के रूप में की गई.

रोहिणी जिले के डीसीपी डॉ गुर इकबाल सिंह सिद्धू ने बताया कि बीते 16 मार्च को थाना बेगमपुर में रोहिणी के सेक्टर-24 स्थित एक कार्यालय में चोरी की घटना की सूचना मिली थी. सूचना के आधार पर घटना स्थल पर पहुंची पुलिस को शख्स ने बताया कि उनके कार्यालय से एक इन्वर्टर और बैटरी चोरी हो गई है. पीड़ित युवक की शिकायत पर बेगमपुर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी.जांच के दौरान पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और टेक्निकल सर्विलांस के आधार पर दो लड़कों की पहचान की गई, जो अपराध में शामिल थे. पुलिस ने अपने लोकल इनपुट को खंगाला और एक गुप्त सूचना के आधार पर बीते 18 मार्च को इनके ठिकाने से दोनों को गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों से पूछताछ के बाद जांच में एक इन्वर्टर, एक बैटरी, एक गैस सिलेंडर सहित कई सामान बरामद किए गए. पुलिस के मुताबिक दोनों आदतन अपराधी है. साथ ही इनकी गिरफ्तारी बाद पुलिस ने हाल ही में हुई चोरी के 10 मामलों को भी सुलझाने का दावा किया है. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.

*द्वारकाः जेल से जमानत पर निकला आरोपी, फिर करने लगा वारदात, पुलिस ने दबोच कर पहुंचाया हवालात

द्वारका जिले में एक कुख्यात बदमाश जमानत पर जेल से बाहर निकलते ही फिर से घटनाओं को अंजाम देने लगा. इसके बाद पुलिस ने उसे दोबारा जेल में डाल दिया है. हरियाणा के झज्जर निवासी आरोपी संजय कुमार उर्फ बागड़ी हथियार के साथ इलाके में घूम रहा था.द्वारका जिले के जाफरपुर कलां थाने की पुलिस ने एक ऐसे कुख्याता बदमाश को गिरफ्तार किया है, जो हाल ही में बेल पर जेल से निकला था और फिर से किसी वारदात को अंजाम देने की नीयत से हथियार लेकर इलाके में घूम रहा था. गिरफ्तार आरोपी की पहचान संजय कुमार डागर उर्फ बागड़ी के रूप में हुई है. ये हरियाणा के झज्जर जिले का रहने वाला है.

डीसीपी एम. हर्षवर्धन के अनुसार, इसके कब्जे से एक देशी कट्टा, दो जिंदा कारतूस, चोरी की बाइक और एक आई-10 गाड़ी बरामद की गई है. इस पर पहले से हत्या के प्रयास, लूट और आर्म्स एक्ट जैसे आधे दर्जन आपराधिक मामले दर्ज हैं. ये कुछ दिनों पहले ही बेल पर जेल से बाहर आया था. डीसीपी ने बताया कि जिले की पुलिस स्ट्रीट क्राइम पर लगाम लगाने के लिए जहां एक तरफ पेट्रोलिंग कर संदिग्धों की जांच और पूछताछ में लगी रहती है, तो वहीं सूत्रों को सक्रिय कर इलाके के अपराधियों के बारे में जानकारियों को विकसित करने में भी लगी रहती है, जिससे उन अपराधियों को सलाखों के पीछे पहुंचाया जा सके. खास तौर पर उन लोगों पर पुलिस की पैनी नजर होती है, जो इलाके में अपना दबदबा बनाने और किसी अपराध को अंजाम देने की नीयत से अपने पास अवैध हथियार रखते हैं.

इसी कड़ी में एसीपी छावला राजबीर लाम्बा की देखरेख में एसएचओ गिरीश कुमार के नेतृत्व में एएसआई सुभाष, हेड कॉन्स्टेबल मलखान, सुदेश, कॉन्स्टेबल सोमबीर और रामकेश की टीम इलाके में पट्रोलिंग कर संदिग्धों की जांच में लगी हुई थी. इस दौरान पुलिस टीम जब घुम्मन हेरा मोड़ के पास पहुंची तो पुलिस टीम को गुप्त सूत्रों से एक बाइक सवार अपराधी के अवैध हथियार के साथ छावला की तरफ से गलिमपुर गांव में किसी वारदात को अंजाम देने के लिए जाने का पता चला. इस पर प्रतिक्रिया करते हूए पुलिस ने नहर रोड पर रावता मोड़ के पास ट्रैप लगाया. हालांकि आरोपी पुलिस टीम को देखते ही यू-टर्न मार कर भागने की कोशिश करने लगा, लेकिन कामयाब नहीं हो पाया और पुलिस ने उसे दबोच लिया.