दिल्ली में 3400 क्वार्टर शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार, हरियाणा से ला रहा था शराब की खेप

दिल्ली में 3400 क्वार्टर शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार, हरियाणा से ला रहा था शराब की खेप

नई दिल्ली संवादाता सचिन शर्मा

दिल्ली में एंटी ऑटो थेफ्ट स्क्वायड टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर एक शराब तस्कर को 3400 क्वार्टर शराब के साथ गिरफ्तार किया है. आरोपी हरियाणा से टेंपो में शराब लेकर आ रहा था.वेस्ट जिले के एंटी ऑटो थेफ्ट स्क्वायड की टीम ने अवैध शराब का कारोबार करने वाले एक अपराधी को गिरफ्तार किया है और उसके कब्जे से 3400 क्वार्टर शराब बरामद की है. बताया जा रहा है कि आरोपी शराब को हरियाणा से लाया था.

जिले के डीसीपी घनश्याम बंसल से मिली जानकारी के अनुसार टीम को एक खुफिया जानकारी मिली थी की अवैध शराब को लेकर एक व्यक्ति केशोपुर बस डिपो के पास आने वाला है. वह टेंपो में शराब भरकर आ रहा है. इस जानकारी के मिलने के बाद AATS के इंस्पेक्टर ईश्वर सिंह एएसआई शौकत अली, हेड कांस्टेबल योगेश, हेड कांस्टेबल प्रवीण और कांस्टेबल कालूराम की टीम बनाई गई. जिसका निर्देशन ऑपरेशन सेल के एसीपी अरविंद यादव कर रहे थे. केशोपुर डिपो के पास स्थित गंदा नाला के पास जाल बिछाया गया, तभी वहां पर अशोक लेलैंड गाड़ी आती दिखी. आरोपी की पहचान पुख्ता किए जाने के बाद जब टीम ने टेंपो को रुकने का इशारा किया तो ड्राइवर ने गाड़ी रोकने की बजाय उसकी स्पीड बढ़ा दी. जिसके बाद टीम ने कुछ दूर पीछा कर गाड़ी रुकवाई और ड्राइवर को पकड़ा पूछताछ की.

हरियाणा से लाई गई थी अवैध शराब की खेप: चालक की पहचान 19 वर्षीय मनीष के रूप में हुई है, जो स्वरूप नगर इलाके का रहने वाला है. टेंपो की तलाशी ली गई तो उससे कुल 3400 क्वार्टर अवैध शराब बरामद की गई. पुलिस ने एक्साइज एक्ट के तहत ख्याला थाने में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कराया.वहीं, आरोपी मनीष से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि वह बहुत ही गरीब परिवार से है और मजबूरी में अवैध शराब के धंधे में शामिल हुआ है. अच्छे पैसे कमाने की लालच में दिल्ली एनसीआर में वह शराब की तस्करी करने लगा.
शराब जब्त करने के साथ-साथ टेंपों को भी जब्त कर लिया गया है और आरोपी से पूछताछ की जा रही है कि आखिर शराब की खेप हरियाणा में कहां से लाता था और दिल्ली में किन-किन इलाकों में सप्लाई करता था.

स्पेशल स्टाफ ने संगम विहार में छापेमारी कर 30 गैंबलर को दबोचा, पढ़ें पुलिस की और कार्रवाई…
राजधानी दिल्ली में गैंबलिंग के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. इसी को लेकर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए संगम विहार इलाके से 30 गैंबलर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार सभी आरोपी दिल्ली के अलग-अलग इलाके के रहने वाले हैं.
साथ ही पुलिस ने एक अवैध शराब तस्कर को भी गिरफ्तार किया है. इसके अलावा एक ठग भी पुलिस की गिरफ्त में है.

साउथ डिस्ट्रिक्ट की स्पेशल स्टाफ पुलिस ने गैंबलिंग के मामले में कार्रवाई करते हुए 30 गैंबलर को गिरफ्तार किया है. मौके से 780 प्लेइंग कार्ड, नोटपैड, वायरलेस सेट और 21,000 रुपये से ज्यादा नकदी बरामद की गी है. सभी गिरफ्तार आरोपी दिल्ली के अलग-अलग इलाके के निवासी हैं.

साउथ दिल्ली डीसीपी चंदन चौधरी ने बताया कि संगम विहार के गली नंबर 20 में गैंबलिंग का अड्डा चल रहा था. इस बात की जानकारी स्पेशल स्टाफ को मिली. इसके बाद छापेमारी के लिए एसीपी ऑपरेशन राजेश कुमार ने स्पेशल स्टाफ इंस्पेक्टर अतुल त्यागी की देखरेख में एक टीम का गठन कर उस लोकेशन के बारे में जानकारी इकट्ठा की. इसके बाद जानकारी के आधार पर गली नंबर 20 एल फर्स्ट संगम विहार दिल्ली में जाल बिछाया गया और छापेमारी कर जुआ खेल रहे 30 लोगों को पकड़ लिया गया. इसके बाद आरोपियों के खिलाफ नेब सराय थाना में जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी गई है.

अंतरराज्यीय शराब तस्कर गिरफ्तार: दक्षिणी दिल्ली जिले में अवैध शराब तस्करी के मामले में एएटीएस की टीम ने एक अंतरराज्यीय शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी के कब्जे से पुलिस ने 30 कार्टन अवैध शराब और एक कार बरामद की गई है. जिसमें 1500 क्वॉर्टर थे. आरोपी की पहचान विभु धवन के रूप में की गई है. वह कोहली विहार, सेक्टर- 49 , नोएडा का रहने वाला है. आरोपी के खिलाफ पहले से दो मामले दर्ज हैं.

साइबर पुलिस ने शातिर ठग को किया गिरफ्तार: साउथ दिल्ली जिला के साइबर पुलिस ने एक ऐसे शातिर ठग को गिरफ्तार किया है, जो चिकित्सा के क्षेत्र में निवेश के नाम पर लोगों के साथ ठगी की वारदात को अंजाम देता था. गिरफ्तार आरोपी के कब्जे से दो आधार कार्ड, एक पैन कार्ड, एक मोबाइल फोन और 520 रुपये नकद बरामद किए गए हैं. इसके अलावा 18 आरोपियों के नाम से चिन्हित बैंक खातों को भी जब्त किया गया है जो धोखाधड़ी के उद्देश्य से बनाए गए थे. गिरफ्तार आरोपी की पहचान कप्तान के रूप में की गई है. वह मोलर बंद एक्सटेंशन बदरपुर दिल्ली का रहने वाला है.