दिल्ली के वजीरपुर औद्योगिक क्षेत्र में भीषण हादसा, फैक्ट्री में लगी आग, घटनास्थल पर दमकल की 12 गाड़ियां मौजूद

दिल्ली के वजीरपुर औद्योगिक क्षेत्र में भीषण हादसा, फैक्ट्री में लगी आग, घटनास्थल पर दमकल की 12 गाड़ियां मौजूद

नई दिल्ली संवादाता संगीत गौड

दिल्ली के वजीरपुर औद्योगिक क्षेत्र में बड़ा हादसा हो गया. यहां स्थित एक फैक्ट्री में भीषण आग लग गई. आनन-फानन में दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने की कोशिश करने लगी.आग इतनी भीषण थी कि दमकल की 12 गाड़ियां बुलानी पड़ी. बता दें, जिस फैक्ट्री में आग लगी वहां मेटल और प्लास्टिक का काम होता है. इस कारण आग भी तेजी से पकड़ी. हालांकि राहत की बात यही है कि अभी तक आग से किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.किसी के हताहत होने की खबर नहीं: दिल्ली फायर सर्विस के एडीओ एके शर्मा ने बताया कि दमकल की 12 गाड़ियां मौके पर पहुंचकर आग बुझाने में लग गई है. अभी तक किसी के हताहत होने की कोई सूचना है. आग कैसे पकड़ी इसके कारणों का अभी पता नहीं चला है. कारखाने में धातु और प्लास्टिक का काम किया जाता था.

फैक्ट्री में नहीं थे आवश्यक अग्नि सुरक्षा उपकरण:

दिल्ली फायर सर्विस के एडीओ एके शर्मा ने यह भी कहा कि पहली नजर देखने से तो यही लग रहा है कि फैक्ट्री में आवश्यक अग्नि सुरक्षा उपकरण नहीं थे. यहां तक की सिर्फ एक ही निकास द्वार है. उन्होंने कहा कि अगर फैक्ट्री के पास एनओसी नहीं होगा को उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

हीरापुरा पावर हाउस में लगी भीषण आग, 10 से ज्यादा दमकलों ने आग पर पाया काबू
राजधानी जयपुर में अजमेर रोड़ स्थित पावर हाउस में बुधवार शाम को आग लग गई। देखते ही देखते आग ने पूरे ग्रिड सब स्टेशन को अपनी चपेट में ले लिया। घटना की जानकारी मिलने पर दमकल की 10 से ज्यादा गाड़ियां मौके पर पहुंचीं।

पूरे शहर में होती है बिजली सप्लाई

मौके पर सीएफओ राजेंद्र नागर भी मौजूद थे। सीएफओ ने बताया कि फायर कंट्रोल रूम को शाम में आग लगने की सूचना मिली। आग परिसर में उगी घास के कारण लगी थी जो कि देखते ही देखते पूरे परिसर में फैल गई।

बता दें कि हीरापुरा पावर हाउस से पूरे जयपुर शहर में बिजली की सप्लाई होती है। विभाग के अधिकारियों की मानें तो आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।

बिजली सप्लाई नहीं हुई बाधित

हीरापुर पावर हाउस 440 केवी का जीएसएस है। यहां से चंबल पावर हाउस, नला पावर हाउस, राम मंदिर पावर हाउस में बिजली सप्लाई की जाती है। रात करीब 9 बजे आग पर दमकलकर्मियों ने काबू पाया। चीफ फायर ऑफिसर की मानें तो परिसर में लगी आग पर जल्द काबू पा लिया गया। जिसके कारण बिजली सप्लाई बाधित नहीं हुई।

अचानक ही कार बनी आग का गोला, युवक ने कूदकर बचाई जान

यूपी के बिजनौर में चलती हुई कार में अचानक से आग लग गई। इसके बाद कुछ मिनटों में ही आग ने पूरी कार को जलकर राख हो गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची दमकल ने आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक कार पूरी तरह से जल गई थी। अफजलगढ़ थाना क्षेत्र के भिक्कावालाका-वादीगढ़ रोड पर धारा नदी के पास पुल पर अचानक एक कार आकर रुकी तभी उसमें आग लग। आग लगते ही कार चला रहा युवक कूद गया। थोड़ी ही देर में आग चपेट में आकर पूरी कार जलकर राख हो गई। जब तक फायर बिग्रेड की गाड़ी पहुंची तब तक कार जल चुकी थी। आग लगने के बाद लोग अपनी गाड़ियां लेकर भागने लगे। अफजलगढ़ थाना प्रभारी (एसएचओ) मनोज कुमार सिंह ने कहा कि इस हादसे में कोई जन हानि नहीं हुई है, लेकिन कार पूरी तरह जल चुकी है। आग लगने का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है। कार में आग लगने के कारण का अभी पता नहीं चला है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आग किस वजह से लगी। गर्मी शुरू होते ही आग में कार लगने के मामले बढ़ने शुरू हो गए हैं।