दिल्ली के नरेला इलाके में घर के बाहर बदमाश ने चलाई गोली, CCTV कैमरे में कैद हुई घटना*

*दिल्ली के नरेला इलाके में घर के बाहर बदमाश ने चलाई गोली, CCTV कैमरे में कैद हुई घटना*

नई दिल्ली संवाददाता सचिन शर्मा

‍दिल्‍ली के नरेला इलाके में बदमाशों ने खुलेआम हर्ष फायरिंग की घटना को अंजाम दिया. पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. इस घटना के बाद यहां रहने वाले लोगों ने सुरक्षा पर सवाल खड़े किये हैं.दिल्ली में बदमाशों के हौसले बुंलद है. आए दिन उनके द्वारा किसी न किसी वारदात को अंजाम दिया जाता है. ताजा मामला राजधानी के नरेला थाना इलाके के सनोट गांव से सामने आया है, जहां 3 अप्रैल की रात पुलिस को गोली चलने की एक कॉल प्राप्त हुई. पुलिस को बताया कि घर पर गोली चलाकर बदमाश मौके से फरार हो गया है. नरेला थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है.

नरेला इलाके में एक घर के बाहर अपराधियों के द्वारा खुलेआम हर्ष फायरिंग की घटना को अंजाम देना पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल खड़ा करता है. यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. गांव के रहने वाले प्रवीण नाम के व्यक्ति के घर पर बदमाश ने गोली चलाई है. सीसीटीवी में देख सकते है कि बदमाश कितने बेखौफ तरीके से घर के बाहर खड़े होकर घर के मुख्य गेट पर गोली चलाता है और उसके बाद मौका ए वारदात से फरार हो जाता है.वीडियो को देखकर बदमाशों का मकसद साफ पता चलता है कि वह पूरे इलाके में अपनी दहशत बनाना चाहता है. खासतौर पर इस घर के मालिक के दिल में अपना खौफ दिखाने के मकसद से इस वारदात को अंजाम दिया है. इस वारदात के बाद यहां रहने वाले लोगों की सुरक्षा पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं. नरेला में लूट, डकैती, हत्या, मारपीट और गोली चलाना आम बात हो चुकी है. बहरहाल, क्राइम टीम मौके पर पहुंची और पूरे मामले की जांच की जा रही है. इस बाबत पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है. घर के लोगों से पुलिस लगातार बातचीत कर रही है, जिससे कि आरोपी तक जल्द से जल्द पहुंचा जा सके.