दिल्ली के मॉडल टाउन में स्कूटी पर पिस्टल के साथ आए थे वारदात करने,एक पकड़ा
नई दिल्ली संवाददाता सचिन शर्मा
मॉडल टाउन इलाके में किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में चोरी की स्कूटी पर घूम रहे एक बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान मंगोलपुरी के रहने वाले अभिजीत उर्फ सुमित के रूप में हुई है। आरोपी के कब्जे से एक पिस्टल और कारतूस समेत दो फोन और चोरी की स्कूटी जब्त की है। आरोपी पहले भी चार वारदातों में शामिल रहा है। आरोपी आसानी से पैसा कमाने के लिए अपने सहयोगी के साथ अपराध करना शुरू कर दिया ताकि ड्रग्स/शराब की लत को पूरा कर सके।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बीते रविवार को मॉडल टाउन पुलिस को इलाके में अवैध पिस्टल के साथ स्कूटी पर बदमाशों के घूमने की सूचना मिली थी। एसीपी विरेन्द्र दलाल के निर्देशन में एसएचओ ललित कुमार की देखरेख में एसआई कुलदीप, एएसआई जगत, कांस्टेबल नदीम,अंकित और रविंदर को आरोपियों को पकडऩे का जिम्मा सौंपा गया।
पुलिस टीम ने छत्रसाल स्टेडियम के पास बैरिकेड्स लगाकर वाहनों की जांच शुरू की, जब उन्होंने एक स्कूटी पर आरोपी को साथी के साथ देखा। पुलिस टीम को देखकर दोनों ने भागने की कोशिश की। आरोपी अभिजीत का पीछा कर दबोच लिया। जबकि उसका साथी फरार होने में कामयाब हो गया।
उसके कब्जे से पिस्टल और कारतूस बरामद किया। मौके पर से जब्त स्कूटी राजौरी गार्डन इलाके से चोरी की थी। आरोपी से पूछताछ करने पर पता चला कि वह अपने सहयोगी के साथ क्षेत्र में घूम रहा था और स्नैचिंग और चोरी के अपराधों को अंजाम देने के लिए आसान लक्ष्यों की तलाश कर रहा था, ताकि आसानी से पैसा कमाया जा सके और ड्रग्स/शराब की लत को पूरा किया जा सके। इसके अलावा, उसकी निशानदेही पंजाबी बाग और केशव पुरम छीने दो मोबाइल फोन जब्त किये। पुलिस आरोपी की निशानदेही पर उसके फरार साथी की तलाश में छापेमारी कर रही है।
दिल्ली के मॉडल टाउन में स्कूटी पर पिस्टल के साथ आए थे वारदात करने,एक पकड़ा
