दिल्ली के लपकों को पकड़ने के लिए एक्सप्रेसवे पर पुलिस, चेक पोस्ट पर होगी चेकिंग
नई दिल्ली संवादाता संगीता गौड
देसी-विदेशी पर्यटक अकसर लपकों का शिकार बन जाते हैं। टूर पैकेज से लेकर होटल बुकिंग, पार्किंग, टिकट से लेकर खरीदारी तक में धोखाधड़ी की जाती है। यह खेल आगरा में ही नहीं, दिल्ली तक से चल रहा है।10 दिन में जापानी पर्यटकों से टूर एजेंसी की धोखाधड़ी के दो मामले सामने आने के बाद पर्यटन थाना पुलिस को अलर्ट किया गया है। अब एक्सप्रेसवे के मथुरा और खंदौली टोल पर पुलिस तैनात रहेगी। टैक्सी में अकेले आने वाले पर्यटकों का ब्योरा रखा जाएगा, जिससे धोखाधड़ी होने पर आरोपियों को तत्काल पकड़ा जा सके।
एसीपी ताज सुरक्षा सैयद अरीब अहमद ने बताया कि पर्यटकों की सुरक्षा के लिए पहले से पुलिस का अलर्ट है। पुलिस लगातार लपकों की धरपकड़ कर रही है। जापानी पर्यटकों से धोखाधड़ी के दो मामले हाल ही में आए हैं। इनमें कार्रवाई की जा रही है। टीम गठित कर दी गई है। धोखाधड़ी करने वाली टूर एजेंसी दिल्ली की हैं।
इन एजेंसी के बारे में जानकारी के लिए दिल्ली पुलिस की मदद ली जा रही है। एयरपोर्ट से ही पर्यटकों को लपके ले जाते हैं। इसके बाद धोखाधड़ी करते हैं। इनकी धरपकड़ के लिए एक्सप्रेसवे के खंदौली और रहनकलां टोल पर पर्यटन पुलिस लगाई जाएगी। पुलिस टैक्सी में अकेले यात्रा करने वालों का ब्योरा रखेगी। चालकों के नाम, पते, मोबाइल नंबर से लेकर एजेंसी और गाड़ी नंबर की जानकारी ली जाएगी। चालक किस पर्यटक को लाया। टूर पैकेज कहां से कहां तक का है, यह सब पता किया जाएगा। 28 मार्च को जापान के रहने वाले तात्सुकी दिल्ली आए थे। एयरपोर्ट से उन्हें टैक्सी चालक ले गया था। दिल्ली में खतरा बताकर 25000 में आगरा छोड़कर चला गया था। पासपोर्ट भी रख लिया। पर्यटक पुलिस को घूमता हुआ मिला। उन्हें सुरक्षित जापानी दूतावास पहुंचाया गया।
16 मार्च को जापान के साकामारो कोटा और टेईसी भारत आए थे। उन्हें आगरा, जयपुर और महाराष्ट्र घुमाने का पैकेज दिया। एक लाख रुपये ले लिए। आगरा में टैक्सी चालक ने पर्यटकों से 25 हजार और मांगे। नहीं देने पर तीन हजार ले लिए। पर्यटक ने पुलिस की मदद ली।