दिल्ली का बजट टालने को मुख्य सचिव ने रची साजिश? कैलाश गहलोत का आरोप- 3 दिन तक छिपाकर रखा MHA का पत्र

दिल्ली का बजट टालने को मुख्य सचिव ने रची साजिश? कैलाश गहलोत का आरोप- 3 दिन तक छिपाकर रखा MHA का पत्र

नई दिल्ली संवाददाता संगीता गौड

दिल्ली के वित्त मंत्री कैलाश गहलोत ने कहा कि भारत के इतिहास में पहली बार ऐसा हो रहा है कि केंद्रीय गृह मंत्रालय ने दिल्ली सरकार को उसके निर्धारित तिथी को बजट पेश करने से रोक दिया है।गहलोत का आरोप है कि जिस तरह से यह सबकुछ हुआ है ऐसा लगता है कि यह जानबूझकर किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने बीते 17 मार्च को ही मुख्य सचिव को पत्र लिखकर बजट पर कुछ चिंता जताते हुए मंजूरी देने से इनकार कर दिया था।

गहलोत ने कहा मुख्य सचिव ने पता नहीं किन रहस्यमयी कारणों से उस पत्र को तीन दिन तक छिपाकर रखा। वित्त मंत्री ने कहा कि मुझे पत्र के बारे में 20 मार्च 2023 को दोपहर 2 बजे पता चला। गृह मंत्रालय की वह फाइल आधिकारिक तौर पर मेरे पास सोमवार शाम 6 बजे दिल्ली विधानसभा में बजट पेश होने से ठीक एक दिन पहले भेजी गई, जिस पर हमने गृह मंत्रालय की चिंताओं का जवाब दिया है। जवाब पर मुख्यमंत्री की मंजूरी के बाद सोमवार रात 9 बजे ही फाइल एलजी को वापस सौंप दी गई है। उन्होंने कहा कि दिल्ली के बजट में देरी करने में दिल्ली के मुख्य सचिव और वित्त सचिव की भूमिका की जांच होनी चाहिए।

31 मार्च तक बजट नहीं पेश हुआ तो असर पड़ेगा

● दिल्ली सरकार में कार्यरत सभी अधिकारियों कर्मचारियों का वेतन नहीं मिलेगा।

● ठेके पर काम करने वाली कंपनी व संविदा पर काम करने वाले कर्मचारियों का भुगतान रुकेगा।

● सरकार की ओर से घोषित विशेष योजनाएं जैसे मुफ्त बिजली, पानी, बस यात्रा पर बंद हो जाएगी।

*खुद ही सदन नहीं चलने दे रही आप : भाजपा

  • भाजपा विधायक और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने आरोप लगाया है कि आम आदमी पार्टी खुद विधानसभा नहीं चलने दे रही है। उन्होंने रोहणी सेक्टर 18 के भीव राव अंबेडकर उत्कृष्ण विद्यालय के उद्गाटन में राजनीति करने का आरोप आम आदमी पार्टी पर लगाया। केजरीवाल ने दिल्ली के कटेवरा गांव में स्टेडियम और सामुदायिक केंद्र बनाने की घोषणा की दिल्ली, 20 मार्च (भाषा) मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को कहा कि उत्तर पश्चिमी दिल्ली के कटेवरा गांव में टूटी सड़कों और सीवेज लाइनों की मरम्मत की जाएगी और वहां बच्चों के लिए एक स्टेडियम तथा एक सामुदायिक केंद्र बनाया जाएगा।
    केजरीवाल ने कटेवरा गांव का दौरा किया और स्थानीय लोगों से मुलाकात की। गांव के लोगों ने नगर निकाय पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए पिछले साल दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के चुनावों का बहिष्कार किया था।

केजरीवाल ने कहा, “कटेवरा गांव के लोगों ने एमसीडी चुनाव में मतदान नहीं किया और आपको मुझसे नाराज होने का अधिकार है।”

निवासियों से अगले चुनाव में वोट डालने का आग्रह करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, “आप किसी भी राजनीतिक दल को वोट दे सकते हैं। अगली बार बाहर निकलें और अपना वोट डालें। मैं विश्वास दिलाता हूं कि टूटी सड़कों और सीवेज लाइनों की मरम्मत की जाएगी। हम यहां स्कूल के अंदर बच्चों के लिए एक स्टेडियम बनाएंगे। एक सामुदायिक केंद्र भी बनाया जााएगा।”

उन्होंने आश्वासन दिया कि सरकार श्मशान घाट की मरम्मत करवाएगी और कटेवरा क्षेत्र के तालाबों की भी सफाई कराई जाएगी।

दिसंबर, 2022 में जब एमसीडी के चुनाव हुए, तब कटेवरा गांव के निवासियों में से किसी ने भी वोट नहीं डाला था और निकाय के साथ-साथ राज्य सरकार पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए चुनावों का बहिष्कार किया था।

स्थानीय लोगों ने क्षेत्र में टूटी सड़कों, बंद नालियों और एमसीडी स्कूलों का मुद्दा उठाया था।