दिल्ली बवाना में बस की चपेट में आने से बवाना में महिला की मौत दुर्घटना के बाद बस का ड्राइवर फरार

दिल्ली बवाना में बस की चपेट में आने से बवाना में महिला की मौत दुर्घटना के बाद बस का ड्राइवर फरार

नई दिल्ली संवादाता संगीता गौड़

दिल्ली बाहरी उत्तरी दिल्ली के बवाना इलाके में शनिवार दोपहर डीटीसी बस की चपेट में आने से 40 वर्षीय महिला की मौत हो गई, जबकि उसका पति घायल हो गया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।मृतका की पहचान क्षेत्र के स्वर्णनगर निवासी शीला के रूप में हुई है।

पुलिस के अनुसार, डीटीसी बस द्वारा एफसीआई गोदाम मुख्य बवाना रोड के सामने एक घातक दुर्घटना के बारे में दोपहर 1.25 बजे नरेला पुलिस स्टेशन में एक पुलिस कंट्रोल रूम कॉल प्राप्त हुई, जिसके बाद एक पुलिस दल को घटनास्थल के लिए रवाना किया गया।

अधिकारी ने कहा, महिला शीला मौके पर ही मृत पाई गई। वह अपने पति राम कुमार के साथ पीछे बैठी थी। उन्हें बस ने पीछे से टक्कर मार दी।

अधिकारी ने कहा, उसके शव को एक अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया है और दोनों वाहनों, स्कूटी और बस को कब्जे में ले लिया गया है। मृतका के पति की शिकायत पर मामला दर्ज किया जा रहा है, जो मामूली रूप से घायल हो गया।

घटना के बाद मौके से फरार हुए डीटीसी चालक पर रोक लगाने के लिए छापेमारी शुरू कर दी गई है।

सराय काले खां मेट्रो कंस्ट्रक्शन साइट पर मिले महिला के टुकड़े, हत्या के बाद पॉलीथीन में फेंका

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एक बार फिर सनसनीखेज मामला सामने आया है. सराय काले खां के पास रैपिड मेट्रो कंस्ट्रक्शन साइट पर एक महिला का कई टुकड़ों में शव बरामद हुआ है.टुकड़ों में बरामद हुए शव की अब तक पहचान नहीं हो पाई है. माना जा रहा है कि हत्या करने के बाद लाश के कई टुकड़े किए गए हैं. इसके बाद उसे ठिकाने लगाने के लिए एक प्लास्टिक की पॉलीथिन में डालकर उसे फेंक दिया गया. जब बदबू आने लगी तब स्थानीय लोगों ने पुलिस को शनिवार को जानकारी दी.

पॉलीथीन में मिले महिला के ये टुकड़े सराय काले खां बस स्टैंड के पास से मिलें है. यहां के स्थानीय लोगों ने पुलिस को फोन करके ये जानकारी दी है. सन लाइट कॉलोनी थाने की पुलिस को दोपरह करीब 12 बजे इस मामले की जानकारी मिली. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पॉलीथिन को खोला तो उसमें महिला के शरीर के कई टुकड़े मिले.सफेद रंग की पॉलीथिन में महिला की खोपड़ी मिली है. साथ ही एक हिप्स का हिस्सा. बांह का हिस्सा, एक हाथ का पंजा और कुछ बाल मिले हैं. पुलिस अभी तक महिला के शव की पहचान नहीं कर पाई है.

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. फॉरेंसिक साइंस लैबोरेट्री (FSL) टीम ने घटना वाले क्षेत्र का मुआयना किया है. इस दौरान FSL टीम ने घटना स्थल से सुबूत भी इकट्ठा किए हैं. इस पूरी मर्डर मिस्ट्री को सुलझाने के लिए लोकल पुलिस और क्राइम ब्रांच को लगाया गया है.

302 के तहत पुलिस ने दर्ज किया मामला

इस मामले पर पुलिस के एक अधिकारी ने बताया, “हमारी क्राइम टीम और फॉरेंसिक विशेषज्ञ शव के टुकड़ों की जांच कर रहे हैं. टुकड़ों को दिल्ली एम्स के ट्रॉमा सेंटर में भेजा गया है. महिला के शव की पहचान किए जाने पर कार्रवाई चल रही है. पहली दृष्टया में ये हत्या का मामला है. इसलिए आईपीसी की धारा 302 के तहत केस दर्ज किया गया है.”