दिल्ली आर्थिक सर्वेक्षण विधानसभा में पेश, ‘आप’ सरकार की कमाई में 36% इजाफा; जानें कितनी बढ़ी प्रति व्यक्ति आय

दिल्ली आर्थिक सर्वेक्षण विधानसभा में पेश, ‘आप’ सरकार की कमाई में 36% इजाफा; जानें कितनी बढ़ी प्रति व्यक्ति आय

नई दिल्ली संवाददाता कृतिका राणा

दिल्ली की आम आदमी पार्टी (आप) सरकार में वित्त मंत्री कैलाश गहलोत ने सोमवार को विधानसभा में दिल्ली आर्थिक सर्वेक्षण पेश किया। इस दौरान गहलोत ने बताया कि जहां, ‘आप’ सरकार का टैक्स कलेक्शन 36 प्रतिशत बढ़ा है, वहीं प्रति व्यक्ति आय में 14.18 प्रतिशत वृद्धि हुई है।आर्थिक सर्वेक्षण के मुताबिक, दिल्ली में मौजूदा मूल्यों पर प्रति व्यक्ति आय 2021-22 में बढ़कर 3,89,529 रुपये हो गई जो 2020-21 में 3,31,112 रुपये थी। इसके अलावा, अग्रिम अनुमानों के मुताबिक, 2022-23 के दौरान मौजूदा मूल्यों पर दिल्ली की प्रति व्यक्ति आय 4,44,768 रहने का अनुमान है, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की तुलना में 14.18 प्रतिशत अधिक है।

इसमें कहा गया कि राष्ट्रीय औसत की तुलना में दिल्ली की प्रति व्यक्ति आय हमेशा करीब 2.6 प्रतिशत अधिक होती है। सर्वेक्षण में आगे कहा गया, ”दिल्ली में आर्थिक गतिविधियों में राष्ट्रीय स्तर की तुलना में बहुत तेजी से सुधार आया है। 2021-22 और 2022-23 में दिल्ली के वास्तविक सकल घरेलू उत्पाद में 9.14 प्रतिशत और 9.18 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।

सर्वेक्षण में बताया गया कि दिल्ली सरकार का टैक्स कलेक्शन भी 2021-22 के दौरान 36 प्रतिशत बढ़ गया। 2020-21 में कोविड-19 महामारी की वजह से यह 19.53 प्रतिशत घट गया था।

दिल्ली सरकार की राजस्व प्राप्तियों में कर राजस्व, गैर-कर राजस्व और केंद्र से सहायता अनुदान/अन्य प्राप्तियां शामिल हैं।

सर्वेक्षण रिपोर्ट में कहा गया है कि दिल्ली सरकार के कर संग्रह ने 2020-21 (कोविड-19 महामारी के कारण) में 19.53 प्रतिशत की नकारात्मक वृद्धि की तुलना में 2021-22 (अनंतिम) के दौरान 36 प्रतिशत की जबर्दस्त वृद्धि दर्ज की है।