ढोंगी बाबा का चमत्कार का दावा हुआ फेल, बाबा ने नोएडा के डॉक्टर को आश्रम में ही पिटवाया; मामला दर्ज
नई दिल्ली संवादाता रीमा शर्मा
नोएडा के डॉक्टर ने कानपुर के बाबा करौली सरकार पर मारपीट कर घायल करने की रिपोर्ट दर्ज कराई है। डॉक्टर का कहना है कि बाबा कई प्रयास के बाद भी दावे के अनुरूप चमत्कार नहीं दिखा सके और टोकने पर उन्होंने आश्रम के बाउंसरों से हमला करा दिया।कमरे में बंद कर उन्हें बेरहमी से मारा। उनका सिर फट गया, नाक में फ्रैक्चर हो गया। पुलिस कमिश्नर के निर्देश पर बिधनू थाने में रविवार को बाबा के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई।
सेक्टर 48 के सी 178 निवासी डॉ. सिद्धार्थ चौधरी फिजीशियन हैं और चौधरी नर्सिंग होम संचालित करते हैं। सिद्धार्थ के मुताबिक कुछ समय से वह डॉ. संतोष भदौरिया उर्फ करौली बाबा को फेसबुक पर फॉलो कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर उनके चमत्कार के कई वीडियो देखे। इसी से प्रभावित होकर वह 22 फरवरी को बिधनू स्थित करौली सरकार आश्रम पहुंचे। उनके साथ पिता डॉ.वीरेंद्र, मां रेनू चौधरी और पत्नी प्रियंका भी थीं। डॉ. वीरेंद्र के अनुसार सिद्धार्थ ने आश्रम में 2600 रुपये की पर्ची कटाई और बाबा के दरबार में शामिल हो गए। नंबर आने पर सिद्धार्थ बाबा के पास पहुंचे। उनसे कहा कि बाबा आपके बहुत चमत्कार सोशल मीडिया पर देखे हैं, हम इसी से प्रभावित होकर आपके पास आए हैं। घर की सुख-शांति और पितृ दोष आदि से मुक्ति पाने के लिए कोई चमत्कार दिखा दीजिए। इस पर करौली बाबा ने दो बार माइक के पास आकर फूंक मारी और ‘ओम शिव’ कहा। फिर चमत्कार महसूस करने की बाबत पूछा। सिद्धार्थ ने कहा कि बाबा मुझे कोई चमत्कार नहीं दिखाई दिया। आपने क्या चमत्कार किया है?
एक-दूसरे को पागल कहने पर बिगड़ी बात
डॉक्टर के पिता के अनुसार बेटे के सवाल करने पर बाबा आगबबूला हो गए और उन्होंने सिद्धार्थ से कहा, तुम पागल हो। इस पर बेटे ने कहा मैं क्यों, आप पागल हो। इस पर बाबा गुस्से में चिल्ला उठे। उन्होंने बाउंसर बुला लिए और बेटे को घसीटकर पिटवाया। परिवार बाबा के सामने हाथ जोड़कर किसी तरह बेटे को बाहर निकालकर लाए। हॉस्पिटल में उसका इलाज कराया गया।
बिधनू थाने में नहीं हुई सुनवाई
डॉ. वीरेंद्र चौधरी के मुताबिक उन्होंने बिधनू थाने में कई बार शिकायत दर्ज कराने का प्रयास किया, मगर पुलिस ने सुनवाई नहीं की। शनिवार को पुलिस कमिश्नर बीपी जोगदंड से मुलाकात कर उन्हें घटना की जानकारी दी। उनके आदेश पर बिधनू थाने में करौली बाबा और उनके साथियों के खिलाफ रविवार शाम छह बजे रिपोर्ट दर्ज की गई। सोमवार को पीड़ित परिवार वापस नोएडा के लिए निकल गया।
घाटमपुर के एसीपी दिनेश शुक्ला ने घटना कि पुष्टि करते हुए बताया कि नोएडा के डॉक्टर ने करौली बाबा और समर्थकों पर मारपीट का आरोप लगाया है। उनकी तहरीर पर थाने में मारपीट, जानबूझकर अपमानित करना और गंभीर चोट पहुंचाने की धारा में रिपोर्ट दर्ज की गई है। पुलिस मामले की विवेचना कर रही है।