*दिल्ली पुलिस ने किया मोबाइल सनेचरो को गिरफ्तार..*
नई दिल्ली संवाददाता हरेंद्र कौशल 22-11-2022 को अमन विहार पुलिस स्टेशन को एक सूचना मिली की दिल्ली हेरीटेज स्कूल कंझावला रोड के पास एक मोबाइल स्नेचिंग की घटना हुई है जिसके तहत अमन विहार पुलिस स्टेशन ने FIR No. 1080/22धारा 356/379/34IPC मे शिकायत दर्ज कर एसएचओ श्री उपेंद्र कुमार जी ने एक टीम का गठन किया जिसमे सुमित दहिया कांस्टेबल नरेश, कांस्टेबल मनीष को इस केस को सुलझाने की जिम्मेवारी सौंपी गई एसआई सुमित दहिया की टीम ने बड़ी चतुराई से दिल्ली हेरीटेज स्कूल के आसपास के सारे सीसीटीवी को खंगाला जिसमें दो लड़कों को चिन्हित किया गया जिन्होंने की मोबाइल स्नेचिंग की घटना को अंजाम दिया था उपरोक्त पुलिस टीम ने अपने मददगारओं के सहयोग से दोनों स्नेचर को गिरफ्तार कर लिया एक की पहचान अर्जुन कुमार पुत्र श्री जसपाल सिंह उम्र 33 वर्ष निवासी राजीव नगर एक्सटेंशन बेगमपुर वे दूसरे की पहचान सूरज पुत्र रामानंद उम्र 26 वर्ष निवासी कैलाश विहार प्रहलादपुर बांगर पसाली दिल्ली के रूप में हुई है पुलिस द्वारा की गई कड़ी पूछताछ के दौरान उन्होंने कबूल किया कि उन्होंने मोबाइल स्नैचिंग की है पुलिस ने उनके पास से छीना हुआ मोबाइल बरामद कर लिया और पुलिस को उम्मीद है कि उनसे और भी बरामदगी हो सकती है पुलिस ने घटना में इस्तेमाल किया हुआ स्प्लेंडर मोटरसाइकिल DL 11G 1218भी बरामद कर लिया पुलिस के द्वारा पूछताछ जारी है और उम्मीद है कि उनसे और भी इलाके में हुई झपटामारी व चोरी की घटनाओं को सुलझाने में मदद मिलेगी अमन विहार पुलिस स्टेशन द्वारा की गई शीघ्र कार्रवाई की इलाके में खूब प्रशंसा हो रही है
दिल्ली पुलिस ने किया मोबाइल सनेचरो को गिरफ्तार
