*मेडी गांव में पेड़ पर लटका मिला युवक का शव*
मरुधर विशेष उदयपुर संभाग- लिम्बाराम उटेर
कोटड़ा घटना मामेर क्षेत्र के मेडी गाँव की जहां पर एक युवक की डेड बॉडी नाले के पास पेड़ से लटकी मिली। मामेर पुलिस चौकी इंचार्ज एएसआई कालूलाल चव्हाण ने मृतक के पिता रेशा द्वारा दर्ज रिपोर्ट के आधार पर बताया कि मेडी निवासी मृतक गुलाब पिता रेशा जाति डाबी उम्र 22 वर्ष मृतक गुलाब आठ दिन पहले मजदूरी के लिए गुजरात गया हुआ था। वापस लौटने पर बुधवार को वह मंडवाल गाँव में अपनी बहन के घर मेहमान गया। जहाँ से वापस अपने घर मेडी जाने के लिए निकला था। कि गुरुवार सुबह उसकी डेड बॉडी गाँव के पास नाले में पेड़ पर लटकी हुई मिली। पिता ने कहा कि गुलाब ने घर से कुछ ही दूरी पर नाले के पास कणजी के पेड़ पर फाँसी का फंदा लगाकर खुदकुशी कर जान दे दी। घटना की जानकारी मिलते ही चौकी इंचार्ज एएसआई कालूलाल चव्हाण मय जाब्ता मौके पर पहुँचे और ग्रामीणों की मदद से डेड बॉडी को नीचे उतार कर वाहन से कोटड़ा सीएचसी मोर्चरी में रखवाई गयी। जहाँ परिजनों की मौजूदगी में शव का पोस्टमार्टम करवाकर सुपुर्द कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
मेडी गांव में पेड़ पर लटका मिला युवक का शव
