रिपोर्टर हवासिंह चौधरी
मुंडावर। भारत रत्न बाबा साहब डॉ.भीमराव अंबेडकर जयंती पर बहुजन युवा शक्ति व जसाई सरपंच विरेंद्र पंडित के तत्वावधान में रैली आयोजित की गई। वीरेंद्र पंडित ने बताया कि करीब 10 किमी लंबी यात्रा का ग्राम पंचायत में अनेकों स्थान पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। इस पैदल बाइक यात्रा में करीब 1हजार से अधिक नौजवान युवा बुजुर्ग एवं बच्चे बाबा साहब का नीला ध्वज लहराते हुए बाबा साहब अमर रहे के नारो के साथ आगे बढ़ रहे थे।
नांगल उदिया गांव से जसाई सरपंच वीरेंद्र पंडित ने हजारों की तादाद में युवाओं को हरी झंडी दिखाकर रैली को प्रारंभ किया यात्रा ग्राम पंचायत जसाई के गांव नांगल उदिया से प्रारंभ होकर मुण्डनवाडा कला ,शहजादपुर, से जसाई गांव में रैली निकालते हुए वापिस नांगल उदिया गांव में पहुंची। ग्रामीणों द्वारा कार्यकर्ताओं व समर्थकों के साथ यात्रा का स्वागत किया और लड्डू वितरण किए। सरपंच वीरेंद्र पंडित ,रामकुमार पुर्व सरपंच, मुकेश डबास mps, लालसिंह भानोत, राजपाल सिंह, दौलत राम, हरीश कुमार,विकास कुमार, गिर्राज, प्रिंस, पंकज कुमार,हरीश सिंह, दामोदर, हीरालाल, सुनील कुमार, प्रियांशु, सुनील कुमार, सहित नेताओं ने बाबा साहब की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए विचार प्रकट किए।