*दतिया में बीच सड़क हवाई फायरिंग कर महिला को धमकाया, बदमाशों पर नकेल कसने सड़क पर उतरे SP*
नई दिल्ली संवाददाता विशाल चावला
दतिया में पुलिस बदमाशों के खिलाफ अभियान चला रही है. बदमाशों को पकड़ने के लिए एसपी खुद सड़क पर उतर आए हैं. मामला सरेराह महिला को फायरिंग कर धमकाने से जुड़ा है.दतिया। दतिया में बढ़ते अपराधों के चलते अब पुलिस सक्रिय होती दिख रही है. पुलिस लगातार आरोपियों पर कार्रवाई कर रही है. जिले में एक बार फिर बदमाशों ने पुलिस को चुनौती दी है. 6 से अधिक बाइक सवारों ने सरेराह बीच बाजार में अवैध तमंचे से हवाई फायरिंग कर महिला को धमकाने की कोशिश की. दतिया की ये पहली वारदात नहीं है, इसके पहले भी कई बदमाश इस प्रकार की घटना को अंजाम दे चुके हैं. एक बार फिर कुछ बदमाशों ने दिन दहाड़े बीच बाजार में गोली चलाकर पुलिस को चुनौती देने की कोशिश की है.
*युवाओं ने कट्टा लहराते हुए महिला को धमकाया:*
कोतवाली थाना क्षेत्र की एक महिला फरियादी ने कुछ युवाओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है. उनका कहना है कि वे अपने घर के सामने खड़ी थी. तभी आरोपी विकास गिरी, हनी सेन, हर्ष यादव, बीके रावत और हनीफ खान ने उसके साथ गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देने के साथ ही कट्टे से हवाई फायरिंग की. पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर आरोपियों के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध कर मामले को विवेचना में लिया है. दतिया पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ का कहना है कि अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा.
**बदमाशों को पकड़ने के लिए सड़क पर उतरी पुलिस:*
दतिया के युवाओं में लगातार हथियारों की तरफ क्रेज बढ़ता दिखाई दे रहा है. जिले की अगर बात करें तो शहर और गांव में 30 प्रतिशत ऐसे लोग मिल जाएंगे, जो अवैध हथियार रखने के शौकीन हैं. पुलिस अब ऐसे बदमाशों पर दबाव बनाने के लिए सड़कों पर उतर आई है. इसकी कमान खुद पुलिस अधीक्षक ने संभाली है. बुधवार को बदमाशों का एक कट्टे से हवाई फायरिंग करने का वीडियो सामने आया था, जिसके बाद पुलिस हरकत में आई. पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ भारी पुलिस बल के साथ शहर की सड़कों पर उतरे और वाहनों की चेकिंग की. संदिग्धों की पहचान कर उनके वाहनों की चेकिंग की गई. अभियान में शामिल एसडीओपी बड़ौनी दीपक नायक ने कहा, “शहर में 8 चेकिंग प्वाइंट लगाए गए हैं. हम पूरी तरह से मुस्तैद और सतर्कता के साथ बदमाशों की पहचान करने में लगे हुए हैं.
*बल के बीहड़ में अवैध हथियार फैक्ट्री का भंडाफोड़, कट्टा-रायफल के साथ 2 गिरफ्तार,*
राजस्थान के गांवों में करते थे सप्लाईमुरैना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध हथियार बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ कर दिया है. पुलिस ने 2 हथियार तस्करों को गिरफ्तार कर उनके पास से भारी मात्रा में अवैध हथियार और हथियार बनाने की सामग्री जब्त की हैजिले कि चिन्नौनी थाना पुलिस ने चम्बल के बीहड़ में अवैध हथियार बनाने वाली फैक्ट्री पकड़ी है
कार्रवाई के दौरान दो युवक मौके पर हथियार बनाते हुए मिले. पुलिस ने दोनों आरोपियों को कब्जे में लेने के बाद मौके की तलाशी ली तो तैयार व अधबने कट्टे-रायफल, जिंदा व मुर्दा कारतूस के साथ बड़ी मात्रा में सामान बरामद हुआ. मामला चिन्नौनी थाना क्षेत्र स्थित कुकरोली गांव के बीहड़ का है. पुलिस बरामद माल के साथ दोनों आरोपियों को पकड़कर थाने ले लाई. यहां पर पूछताछ करने पर पता चला कि, वे अवैध हथियारों की सप्लाई राजथान के गांवों में करते थे.भारी मात्रा में हथियार बरामद: जानकारी के अनुसार, चिन्नौनी थाना प्रभारी अविनाश राठौर को मुखबिर के जरिये सूचना मिली कि कुकरोली गांव के बीहड़ में वर्क छपरे के नीचे अवैध हथियार बनाने का काम किया जा रहा है. इसी सूचना पर थाना प्रभारी ने अपनी टीम के साथ मौके पर दबिश दी. कार्रवाई के दौरान पुलिस को मौके पर दो युवक हथियार बनाते हुए मिले. पुलिस ने दोनों को अपने कब्जे में लेने के बाद मौके की तलाशी ली तो वहां पर एक 315 बोर की रायफल मय जिन्दा राउण्ड, एक 12 बोर का कट्टा मय जिन्दा राउण्ड, अवैध हथियार बनाने की सामग्री, बन्दूक का लकड़ी का बट, ड्रिल मशीन सहित अन्य सामग्री मिली.
राजस्थान के गांवों में हथियारों की सप्लाई: पुलिस बरामद माल के साथ दोनों आरोपियों को पकड़कर थाने लाई. यहां पर पूछताछ करने पर पता चला कि वे राजस्थान के गांवों में अवैध हथियार सप्लाई करते थे. एक कट्टा 4 हजार और रायफल 10 से 12 हजार रुपये में बेचते थे. आरोपी हथियार बनाने का माल कहां से खरीदकर लाते थे, पुलिस इस बारे में पूछताछ कर रही है. पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर हवालात में बंद कर दिया है.
दतिया में बीच सड़क हवाई फायरिंग कर महिला को धमकाया, बदमाशों पर नकेल कसने सड़क पर उतरे SP*
