ग्राम पावटा में दलित दूल्हे की पुलिस प्रशासन की निगरानी में हुई गुड़चढ़ी

ग्राम पावटा में दलित दूल्हे की पुलिस प्रशासन की निगरानी में हुई गुड़चढ़ी

मरूधर विशेष/ दिनेश लेखी

कठूमर। कठूमर के पावटा गांव के पुलिस प्रशासन की निगरानी में एक दलित दुल्हे की गुड़चढी निकलवाई गई।
मामले में पावटा गांव के महावीर प्रसाद वर्मा नें पुलिस प्रशासन को पत्र लिख कर बताया उसकी बेटी प्रीती की शादी तलक्षेरा निवासी धर्मपाल के साथ 5 मई को है। जिसमें कुछ असामाजिक लोग घुडचढी निकालने में अवरोध उत्पन्न कर सकते है। जिस पर पुलिस और प्रशासन अलर्ट मोड़ पर आ गये। जिस पर पुलिस प्रशासनने मौके पर पहुच कर ग्रामीणो से बातचीत की और सामाजिक सौहार्द बनाये रखने की अपील की।
वही शुक्रवार 5 मई को दोपहर बारह बजे कठूमर एसडीएम लाखन सिंह गुर्जर, डीएसपी अशोक चौहान तहसीलदार राजेश मीना सहित कठूमर थानाधिकारी चंद्रशेखर शर्मा ब खेड़ली थानाधिकारी महावीर प्रसाद बहतुकला थाना अधिकारी हनुमान सहाय सहित तीनों पुलिस थानों का जाप्ते की मौजूदगी में तलक्षेरा निवासी दुल्हे धर्मपाल की बारात शांति पूर्ण तरीके से निकाली गई।
वही अखिल भारतीय भीम सेना के कार्यकर्ताओं ने ग्राम पावटा पहुंचकर सामाजिक सौंदर्य बनाने की अपील करते हुए दूल्हे की गुडचढी़ कार्यक्रम में हिस्सा लिया।
इस मौके पर जिसमें अखिल भारतीय सेना के संभाग अध्यक्ष कमल सिंह, जिला अध्यक्ष राजू राम महासचिव विक्रम सिंह , रामदेव , दीनदयाल,जयराम बैरवा, डॉक्टर भीमराव अंबेडकर युवा समिति गंजपुर, अंबेडकर युवा टीम टिटपूरी, युवा टीम रानोली समस्त जाटव समाज पावटा के लोग मौजूद रहे।