*दबंग भू माफियाओं ने वन विभाग ब कटरी की जमीन पर कर रखा है अवैध कब्जा*
मरुधर विशेष/संवाददाता शिवकुमार मौर्य
भू माफियाओं ने बो रखा है हजारों बीघा गेहूं
यह मामला जनपद शाहजहांपुर के थाना कलान के अंतर्गत ग्राम पंचायत छिदकुरी खादर का है बताया जा रहा है कि भू माफियाओं की शिकायत जिला अधिकारी के पास कई बार की गई लेकिन लेखपाल व कानूनगो की मिलीभगत से भू माफियाओं ने हजारों बीघा गेहूं को रखा है कई बार लोगों ने शाहजहांपुर कलेक्ट्रेट में धरना प्रदर्शन किया लेकिन डीएम शाहजहांपुर ने मामले को संज्ञान में लेते हुए एसडीम कलान को अवगत कराया था लेकिन दो बार राजस्व विभाग की टीमें आने के बाद भी भू माफियाओं ने गेहूं बो रखा है
भू माफिया विजेंद्र पुत्र पुत्तू सिंह ब अभिलाख पुत्र लाखन सिंह निवासी ग्राम भैंसार जनपद शाहजहांपुर ब राजेंद्र सिंह खेतन नगला तहसील दातागंज जिला बदायूं के मूल निवासी है
डीएम ने मामले को संज्ञान में लेते हुए डीएम बदायूं से फोन पर बात करते हुए अवगत कराया था लेकिन देखना यह होता है कि दबंग माफियाओं पर कोई कार्रवाई होती है या नहीं यह तो बाद में पता चलेगा।
दबंग भू माफियाओं ने वन विभाग ब कटरी की जमीन पर कर रखा है अवैध कब्जा
