हरसोरा पुलिस ने एक साल से फरार गोलीकांड के अपराधी को किया गिरफ्तार

हरसोरा पुलिस ने एक साल से फरार गोलीकांड के अपराधी को किया गिरफ्तार

मरुधर हिन्द/रमाकान्त शर्मा

बानसूर – उपखंड के थाना हरसोरा पुलिस ने गोलीकांड के मुख्य आरोपी पतराम गुर्जर जो 1 साल से फरार चल रहा था को गिरफ्तार किया । आपको बता दें की मामला 28 नवंबर 2021 का है, गांव मेड़ा में एक सगाई समारोह के दौरान डीजे पर पतराम गुर्जर के द्वारा फायरिंग की गई जिसमें रामवीर नामक व्यक्ति को गोली लगी थी । रामवीर ने हरसोरा थाने में मामला दर्ज करवाया था। हरसोरा थाना पुलिस लगातार अपराधी को पकड़ने की कोशिश करती रही लेकिन अपराधी हर बार बच निकलने में कामयाब हो जाता। हरसोरा पुलिस ने काफी स्थानों पर इसको पकड़ने हेतु दबिश भी दी लेकिन वह बार-बार अपना ठिकाना बदल कर रह रहा था और वह लगभग साल भर पुलिस की गिरफ्त से दूर रहा ।लेकिन पुलिस के निरंतर प्रयास से 24 नवंबर 2022 को एक देसी कट्टे सहित पतराम को गिरफ्तार कर लिया गया। पतराम पर पूर्व में भी अन्य अपराधिक मामले दर्ज हैं ।