*दिल्ली में नहीं रुक रही अपराधिक घटनाएं 17 साल की छात्रा पर एसिड अटैक चेहरा जला….. तीन गिरफ्तार*
नई दिल्ली संवादाता हरिंदर कौशल दिल्ली में अपराधिक घटनाओं का ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हैं कि उन्होंने वेस्ट दिल्ली के मोहन गार्डन में 17 साल की लड़की के चेहरे पर एसिड फेंक दिया लड़की को अस्पताल में भर्ती कराया गया 8% चेहरा जल गया है आंखों को भी नुकसान पहुंचा है पुलिस ने तीन लोगों को अरेस्ट किया है पुलिस ने बताया कि मुख्य आरोपी सचिन अरोड़ा है उसने ऑनलाइन एसिड खरीदा था उसके दो साथियों को भी गिरफ्तार किया गया है बुधवार सुबह लड़की अपनी बहन के साथ द्वारका स्थित स्कूल जा रही थी द्वारका मोड़ की तरफ से बाइक सवार दो लड़के आए एक ने गिलास से लड़की के चेहरे पर एसिड फेंका और फरार हो गया पुलिस ने कहा कि कुछ महीने पहले दोनों में दोस्ती थी पुलिस के अनुसार पीड़िता ने कुछ महीने पहले लड़के से बात करना बंद कर दिया था लड़के ने पीड़िता से काफी बार बात करने की कोशिश की लेकिन जब उसने साफ इंकार कर दिया तो लड़के ने साजिश को अंजाम दिया स्पेशल सीपी सागर प्रीति हुड्डा ने बताया कि मुख्य आरोपी सचिन अरोड़ा( 20) सचिन के 2 साथी हर्षित अग्रवाल (19) और वीरेंद्र सिंह (22) को भी इस मामले में गिरफ्तार किया गया है उनके पास से बाइक फोन और एसिड की बोतल बरामद की गई है हर्षित बाइक चला रहा था सचिन बाइक के पीछे बैठा था उन्होंने लड़की को देखा उसके चेहरे पर एसिड फेंक कर फरार हो गए पुलिस अधिकारियों का कहना है कि उन्होंने तीसरे आरोपी को भी गिरफ्तार किया है वरिंदर सिंह का इस घटना से कोई सीधा संपर्क नहीं है सचिन ने इसे अपनी बाइक पर अपने कपड़े पहन कर अपना फोन देकर कहीं भेजा था सचिन का मकसद था कि यदि पुलिस सचिन को पकड़ती भी है तो वह यह साबित कर सकें कि वह किसी और लोकेशन पर था डीसीपी एम. हर्षवर्धन के अनुसार उक्त ऑनलाइन पोर्टल को वह एसिड की बिक्री के लिए नोटिस जारी कर रहे हैं ताकि ऑनलाइन एसिड की बिक्री को रोका जा सके दिल्ली के एल.जी वी.के सक्सेना ने पुलिस कमिश्नर से रिपोर्ट मांगी है उन्होंने पुलिस प्रमुख से भी पूछा है कि दिल्ली में एसिड बेचने पर बेन है फिर एसिड कैसे बिक रहा है अपराधी ने एसिड कैसे खरीदा दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष ने कहा कि दिल्ली में एसिड पर बैन है फिर भी एसिड सब्जी की तरह उपलब्ध है एसिड बेन को शक्ति से लागू करवाने के लिए कोर्ट जा सकती हैं
दिल्ली में नहीं रुक रही अपराधिक घटनाएं 17 साल की छात्रा पर एसिड अटैक चेहरा जला….. तीन गिरफ्तार
