क्राइम खुलासा : 3 महिलाओं सहित चोरी माल खरीदने वाले 5 बदमाश गिरफ्तार, लाखों रुपए का माल बदमाशों से बरामद

क्राइम खुलासा : 3 महिलाओं सहित चोरी माल खरीदने वाले 5 बदमाश गिरफ्तार, लाखों रुपए का माल बदमाशों से बरामद

*फैक्ट्रियों से लाखों का लोहा चुराने वाली गैंग गिरफ्तार*

मरूधर विशेष/महावीर सिंह साँचोरा

वीकेआई थाना पुलिस ने फैक्ट्रियों से लोहा और कीमती सामान चोरी करने वाली एक गैंग का खुलासा किया है। पुलिस ने चोरी करने वाली तीन महिलाओं सहित चोरी का माल खरीदने वाले 5 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इन बदमाशों के पास से पुलिस ने लाखों रुपए का लोहा, कीमती सामान और चोरी का माल ले जाने वाले एक लोडिंग वाहन को भी ज़ब्त किया है।

*डीसीपी वेस्ट वंदिता राणा ने बताया-*

विश्वकर्मा थाना इलाके में स्थित फैक्ट्रियों से सामान चोरी की आए दिन सूचनाएं मिल रही थी। इस पर थाने की स्पेशल टीम को इन चोरों को पकड़ने के लिए टास्क दिया गया। इस पर पुलिस ने फैक्ट्री से चोरी करने वाली तीन महिलाओं को डिटेन किया। इन महिलाओं ने फैक्ट्री से सामान चोरी करना कबूला। इन महिलाओं की निशानदेही पर पुलिस ने लाखों रुपए का लोहा बरामद कर चोरी का माल खरीदने वाले दो कबाड़ियों को गिरफ्तार किया हैं।

29 अप्रैल को मुकेश गुप्ता पुत्र कल्याण बक्स गुप्ता उम्र 48 साल निवासी 344, विजयवाडी पथ नं. 6. श्याम मन्दिर के पास पुलिस थाना मुरलीपुरा ने शिकायत दी की उसकी फर्म श्री गोवर्धन स्टील्स, प्लॉट नं. 47, गणेश नगर- 22, सुसावत धर्मकांटे के पीछे, रोड नं. 17, विश्वकर्मा, से लोहे की प्लेट गोदाम के बाहर पड़ी रहती है, जिसमे से 1 प्लेट जिसका वजन लगभग 150 Kg से 200 Kg के लगभग है, जिसको कोई चोर दिनांक 28 अप्रैल को चुराकर ले गये। इस पर वीकेआई थाना पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ
मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई ।

*गठित टीम ने सीसीटीवी की मदद से पकड़े चोर*

डीसीपी वंदिता राणा ने बताया कि गठित विशेष टीम द्वारा तुरन्त कार्रवाई करते हुए बिना कड़ी मेहनत करते हुए घटना स्थल के आस पास के सीसीटीवी फटेज चैक किये गये। मखबिर सूचना पर शहर के हर सम्भावित स्थानों पर तलाशी शुरू की गई। गठित टीम ने प्रकरण का खुलासा करते हुए पता किया की वारदात लोडिंग टैम्पू नम्बर आरजे 14 जीई 5070 में आई तीन महिला व एक पुरुष ने की है।

वारदात का खुलासा होने के तुरन्त बाद पुलिस टीम ने वाहन की तलाश कर प्रयुक्त वाहन व वाहन चालक को दस्तयाब किया गया तथा वाहन चालक की सूचना पर तीनों की महिला को हरमाड़ा कच्ची बस्ती से दस्तयाब कर गिरफ्तार किया गया। महिलाओं की सूचना पर चोरी के लोहा खरीदने वालों को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया।

*वारदात का तरीका*

ये महिलाएं सुबह जल्दी फैक्ट्री एरिया में सड़क पर लोहा बिनने का काम करती है जो लोहा बिनते समय फैक्ट्रीयों के आस पास पड़े भारी लाहे की निगरानी करती रहती है तथा वाहन चालक उन महिलाओं को रोज उनकी बस्ती से लाकर फैक्ट्री एरिया में अलग अलग जगह पर छोड़ देता है जिससे वो महिलाएं अलग अलग रहकर फैक्ट्रीयों की रैकी करती है तथा कुछ दिन बाद मौका देखकर सभी महिलाएं व टैम्पू चालक एक साथ सुबह जल्दी आकर भारी लोहा टैम्पू में लोड कर कबाड़ी को बैच देती है।