पार्षद नसरीन बानो के वार्ड नंबर 64 की जनता हो रही है परेशान

*पार्षद नसरीन बानो के वार्ड नंबर 64 की जनता हो रही है परेशान*

*बाबू अंसारी की रिपोर्ट*

*जयपुर* नगर निगम हेरिटेज के वार्ड नंबर 64 के पार्षद नसरीन बानो के वार्ड के जनता हो रही है परेशान काफी टाइम से पाइप लाइन के वजह से रोड का हो रहा है बुरा हाल हर तरफ दिख रहे हैं खड्डे पार्षद को कंप्लेंट करने के बाद भी नहीं हो रही है समस्या के समाधान कई बार स्थानीय लोगों ने पार्षद को सूचित किया उसके बाद भी कोई सुनवाई नहीं हुई सिर्फ आश्वासन ही मिला है जरासाल मामला है लाल हवेली के पास के अब देखने वाली बात यह रहेगी कि कब पार्षद अपने वार्ड के काम करवाते हैं या ऐसे ही सड़कों पर खड्डे दिखेंगे