दहेज हत्या के अभियोग से संबंधित 03 अभियुक्त गिरफ्तार

*दहेज हत्या के अभियोग से संबंधित 03 अभियुक्त गिरफ्तार -(थाना अन्तू)*


मरुधर विशेष/संवाददाता शिवकुमार मौर्य


*पुलिस अधीक्षक, प्रतापगढ़ श्री सतपाल अंतिल के निर्देशन में आज दिनांक 10.12.2022 जनपद के थाना अन्तू से उ0नि0 श्री दिलीप कुमार वर्मा* मय हमराह म0का0 दीपिका त्रिपाठी द्वारा देखभाल क्षेत्र/वांछित, वारण्टी अभियुक्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर थाना स्थानीय के *मु0अ0सं0 489/2022 धारा-147, 323, 498ए, 304बी भादवि व 3/4 दहेज प्रतिषेध अधिनियम* से संबंधित 03 अभियुक्त *1- राजू वर्मा पुत्र रामलखन वर्मा, 2- रामलखन वर्मा पुत्र रामप्रयाग वर्मा 3- सुशीला देवी पत्नी रामलखन वर्मा निवासीगण सुबेदार का पुरवा थाना अन्तू जनपद प्रतापगढ़* को थाना क्षेत्र के सण्डवा चन्द्रिका मन्दिर, गडवारा रोड के पास से गिरफ्तार किया गया।