मुंडावर। उपखण्ड छेत्र के सानोली व भुनगड़ा अहीर गांव में कांग्रेस पार्टी के हाथ से हाथ जोड़ो अभियान के अन्तर्गत लोगो से जनसंपर्क पी सी सी सचिव ललित यादव व संजय सिंह चौहान ब्लॉक अध्यक्ष नीमराना के नेतृत्व में किया गया
इस मौके पर ललित यादव ने ग्रामवासियों व कांग्रेस कार्यकर्ताओं को कांग्रेस पार्टी की
नीमराना नगरपालिका बनाए जाने ,पिछले तीन बजट में प्रत्येक विधनसभा में सड़क डामरीकरण के लिए 25करोड़ कि योजना
चिरंजीवी योजना में राशि 25लाख तक करना,कर्मचारी पेंशन लागू , गैस सिलेंडर सस्ता करने , वृद्ध पेंशन राशि वृद्धि, किसान बिजली दो हजार यूनिट माफ करने जैसी सैकड़ो सर्व हितेषी योजनाओं के बारे मे अवगत कराया ।
इस मौके पर पी सी सी सचिव ललित यादव,जिला पार्षद भीमराज यादव,कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष संजय सिंह चौहान, राजेंद्र तक्षक यूथ कांग्रेस ,
सरपंच प्रतिनिधि अशोक यादव,पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष कीमत राय शर्मा,पं. समिती सदस्य योगेश शर्मा,
पूर्व सरपंच वीरसिह,
पूर्व सरपंच रामूतार यादव,
पूर्व सरपंच मोहनलाल कलावत,दयारामनेताजी,
विनोद शर्मा, अनूप चौधरी,
बी एल मेहता,महेंद्र अध्यापक,मुकेश पहलवान,नरेन्द्र यादव,धर्मवीर,सुनील यादव,रविंद्र प्रजापत आदि लोग मौजूद रहे
रिपोर्टर हवासिंह चौधरी
