भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला अध्यक्ष याकूब खान की सराहनीय पहल, गरीब नायकों की पुत्री की शादी में किया दान
मरुधर विशेष आमिर खान कामा
कामा – भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला अध्यक्ष याकूब खान द्वारा एक सराहनीय पहल देखने को मिली है जहां कामा उपखंड के गांव बगीची निवासी रमेश नायक ( भाट ) की पुत्री की शादी में कपड़े व बर्तन कन्यादान में दिए,वहीं भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला अध्यक्ष याकूब खान का माला व फेटा बांधकर स्वागत सम्मान भी किया गया।
भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला अध्यक्ष याकूब खान ने बताया आज रमेश नायक ( भाट ) की पुत्री के शादी समारोह में शिरकत की जहां पुत्री को कन्यादान में कपड़े व शादी के सामान दिया गया।
आपको बता दें भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष याकूब खान द्वारा करीब सैकड़ों गरीब पुत्रियों की शादी में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया गया है और गरीब पुत्रियों की शादी में हमेशा कपड़े व शादी का सामान कन्यादान में देते आए हैं जोकि क्षेत्र में एक सराहनीय पहल है इस संसार में कोई किसी का नहीं है वहीं गरीबों के लिए हमेशा याकूब खान खड़े रहते हैं।
भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला अध्यक्ष याकूब खान की सराहनीय पहल, गरीब नायकों की पुत्री की शादी में किया दान
