कठूमर बाईपास रोड़ पर बसी काँलोनी वासिदें गंदे नाले के पानी से हो रहे परेशान
पीडब्ल्यूडी विभाग नहीं सुन रहा है लोगों की समस्या
मरूधर विशेष/ दिनेश लेखी
कठूमर । कस्बे के बाईपास रोड के दोनो ओर कीचड़ से अवरूध हो चुके नालो के पास एकत्रित गंदे पानी से आसपास के दलित परिवारो को भारी संकट सामना करना पड़ रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कई बर्ष पहिले पीडब्लूडी द्धारा एनसीआर के तहत नाला निर्माण किया था। जिसकी विभाग द्वारा किसी प्रकार से सफाई नहीं कराई। वही नालो में कचरा जमा हो जाने से गंदा पानी सड़क पर बाहर आ जाने से संडाद और बदबू से आमजन और आस पास रहे दलित परिवार के लोग एक बदबू से तो दुसरी ओर मच्छर जनित बीमारियो से त्रस्त है। वही पीलिया मलेरिया और डेंगू जैसी बीमारी फैलने का डर बना हुआ है।
बाईपास पर रह रहे लोगों ने बताया कि जब से नाला बना है। तब से आज तक पीडब्लूडी विभाग द्वारा किसी प्रकार की सफाई नहीं कराई गई है और ना ही गंदे पानी के निकास की कोई कार्य योजना बनाई गई।
जिससे सड़क के दोनो ओर गंदे गंदा पानी तलाब बने हुये।
वही स्थानीय निवासियो की शिकायत पर दीपावली पर सड़क के दोनों की पटरियों की जेसीबी सफाई के नाम पर खानापूर्ति की गई और पटरियो का कचरा वापस नाले में डाल दिया। जिससे नाले पूरी तरह अवरुद्ध हो गये। स्थानीय पीडब्लूडी अधिकारियों से बात की तो कहते है सड़क उनके कार्य क्षेत्र में नहीं है। यह सड़क एनसीआर के तहत आती है। इसका हम जिम्मेदार नहीं है । बाईपास के लोगों ने मांग की है कि तुरंत नाले की सफाई कराई जाये।
————————————इनका क्या कहना
एनसीआर खंड अलवर के अधीन है। इस सड़क का ठेकेदार भी उन्ही के अधीन काम करता है।
सुरेश चंद वर्मा
सहायक अभियंता सानिवि।
खण्ड कठूमर
कस्बे में बाईपास सड़क के दोनों तरफ बने नालों में गंदा पानी भरा होने से बदबू आ रही है। जब से नाला निर्माण हुआ है। तब से आज तक विभाग द्वारा इसकी सफाई नहीं करवाई है। इसमें मच्छर पैदा हो गए हैं। बीमारी फैलने की आशंका है।
धर्मपाल जाटव
स्थानीय निवासी
कठूमर
कठूमर बाईपास रोड़ पर बसी काँलोनी वासिदें गंदे नाले के पानी से हो रहे परेशान
