झोटवाड़ा श्मशान घाट पर सफाई एवं वृक्षारोपण का कार्यक्रम रखा गया
मरूधर हिंद/खेमचन्द गुप्ता
झोटवाड़ा श्मशान घाट पर सफाई एवं वृक्षारोपण का कार्यक्रम रखा गया जिसका आह्वाझोटवाड़ा श्मशान घाट पर सफाई एवं वृक्षारोपण का कार्यक्रम रखा गयान खंडेलवाल वैश्य समाज के अध्यक्ष श्री अरविंद जी कूलवाल एवं झोटवाड़ा जन संघर्ष समिति द्वारा किया गया और इसी संदर्भ में क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों एवं सभी क्षेत्र के सभी निवासियों से श्रमदान के इस पावन कार्य के लिए सहयोग मांगा गया और बहुत ही हर्ष की बात है की क्षेत्र के कई जनप्रतिनिधि जिनमें विशेष रूप से युवा नेता श्री अरविंद जी कूलवाल ,पार्षद श्री रमेश जी गुप्ता, पार्षद श्री शरीफ जी मनिहार ,कांग्रेसी नेता श्री लक्ष्मण सिंह जी जोधा, खंडेलवाल समाज के पूर्व अध्यक्ष श्री राम अवतार जी मीठी एवं श्री नंद लाल जी कूलवाल व समाज के अन्य कई बंधुओं के साथ एवं युवा साथियों में जनमोर्चा संघर्ष समिति के अध्यक्ष श्री दिलीप जी महरौली, श्री वीरेंद्र सिंह जी (वीर सा )श्री अनिल जी वेद,श्री शत्रुघ्न जी शर्मा, श्री मनोज जी कुमावत, श्री अजय बोहरा, श्री रूपेंद्र सिंह हरसोली, श्री अजय अग्रवाल, श्री भूपेंद्र सिंह जी, श्री राजकुमार वैद्य, श्री कैलाश जी (गुरुजी) श्री ब्रह्मानंद जी रावत, श्री गणेश घीया, श्री सुभाष जी कासलीवाल व कई अन्य युवा एवं बुजुर्ग साथियों के साथ झोटवाड़ा शमशान घाट पर सफाई एवं वृक्षारोपण का कार्यक्रम रखा गया जिसमें आदरणीय श्री अरविंद जी कूलवाल द्वारा जेसीबी लोडर एवं कचरा उठाने वाली गाड़ियों का इंतजाम किया गया एवं क्षेत्र में तैनात नगर निगम के कर्मचारियों द्वारा भी तत्परता से इस कार्य में सहयोग दिया गया जिसमें विशेष रुप से श्री महेश जी, श्री मुकेश जी, श्री कमल जी आदि नगर निगम के कर्मचारियों का भी विशेष योगदान रहा।
आज श्मशान घाट की दशा को जिस प्रकार से बुजुर्गों एवं युवाओं की टीम ने बदलने के लिए एक प्रयास किया है हम सभी ने यह प्रण किया है की इस तरह के कार्यक्रम हर महीने के पहले रविवार को हम सभी एकजुट होकर इस कार्यक्रम को अनवरत जारी रखेंगे।
झोटवाड़ा श्मशान घाट पर सफाई एवं वृक्षारोपण का कार्यक्रम रखा गया
