*महात्मा गांधी नरेगा मजदूरों की चाइल्ड लाइन 1098 ने लगाई चौपाल*
अरुण जोशी की रिपोर्ट
बांसवाड़ा : महात्मा गांधी नरेगा मजदूरों की चाइल्ड लाइन 1098 ने लगाई चौपाल जिसमें अठारह समस्याए निकल कर आई सामने चाइल्डलाइन 1098 वाग्धारा कृपड़ा के द्वारा समय-समय पर गांवो ,स्कूल, बस स्टेण्ड ,प्रशासनिक कार्यालय इत्यादि जगहों पर जाकर लोगों को 1098 के प्रति जागरूक किया जाता है। उसी के दरमियान हर माह चाइल्ड लाइन के द्वारा हर गांव में समस्याओं को लेकर चौपाल लगाई जाती है, जिसमें टीम के सदस्यों द्वारा बालक-बालिकाओ से जुडी समस्त प्रकार की जानकारियां एवं समस्त समस्याओं को एकत्रित करके सभी अधिकारियों को अवगत कराया जाता है। टीम के जिला समन्वयक परमेश पाटीदार ने बताया कि पूर्व में इसी प्रकार गांव शिवपुरा एवं सागडोद के गांवो में चौपाल लगाई तो अनेक प्रकार की समस्याएं निकलकर आई जिसमें लोगों को सभी प्रकार की योजनाओं से जुड़वा कर लाभान्वित किया गया जिससे लोगों में टीम के प्रति विश्वास बढ़ा एवं लोग चाइल्ड लाइन पर हर प्रकार की समस्याओं को लेकर 1098 को अवगत करवाते है। आज इसी क्रम में टीम सदस्य कमलेश बुनकर, कांतिलाल यादव एवं निशा चौहान के द्वारा ग्राम पंचायत कुपड़ा के गांव खेडलीपाडा में मनरेगा मजदूरों के साथ में चौपाल लगाई गई जिसमें 80 से 85 महिलाओं एवं पुरुषों ने भाग लिया इसमें सभी लोगों ने बताया कि हमें आज तक समस्याओं के बारे में जानकारी तो थी परन्तु अवगत करवाने पर निस्ताकरण नहीं हो पा रहा था। मेट पायल पारगी द्वारा बताया कि आपने जो 1098 नंबर से आज में अवगत करवाया है उसके बारे में भी हम कम ही लोग जानते थे अब हम सभी इस नंबर का उपयोग कर सीधे आपसे संपर्क करेंगे एवं जो हमारे गांव में बालक-बालिकाए विद्यालय नहीं जा रहे हैं एवं इधर-उधर घूमते रहते हैं काम पर चले जाते हैं उन सभी को विद्यालय मंे जुडवाने का हम आप को सौंपेंगे गांव के धारजी भगत एवं गुलाबजी भाई के द्वारा बताया गया कि हमारी उम्र जीवन के अन्तिम पडाव पर है परन्तु वृद्धा पेशन का लाभ नही मिल पा रहा है। एवं कई परिवार खाध्यान सुरक्षा से भी नही जुड पाए है। टीम ने बताया कि आज 18 प्रकार कि समस्याए पा्राप्त हुई है जिसमंे वृद्धास्था पेशंन,पालनहार, विकलांग प्रमाण पत्र, विद्यालया ेमंे बालको की अनियमिता, खाध्यान सुरक्षा इत्यादि समस्याओ को लेकर अवगत करवाया है जिसको टीम द्वारा समस्त प्रशासनिक अधिकारीयो को अवगत करवाकर निस्ताकरण करवाने का प्रयास किया जायेगा। तोली देवी ने भजन के माध्यम टीम के सामने अपने सभी समस्याओ को रखते हुए सभी का दिल जीत लिया। निशा चौहान द्वारा बताया कि महिलाए अधिकांश बार हर अपराध को सह लेती है। परन्तु किसी के भी सामने बया नही करती है। हम लोगो को चुप नही रहना है। हमारे अधिेकारो के लिए लडना है। सरकार हमारे साथ है। आप सभी लोग अपने बालक बालिकाओं को नियत समय पर विद्यालय भेजें जागरूक करें एवं सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेवे हम सभी लोग आपकी सेवा के लिए तत्पर हैं परंतु आप भी लोग कुछ कदम बढ़ाए और कदम से कदम मिलाकर हम लोग इस जिले को समस्या मुक्त जिला बना सकते हैं। धारजी भगत के द्वारा अन्त में सभी का आभार व्यक्त किया गया। आज के कार्यक्रम मंे गुलाब भाई, विकास, देवीलाल,मणी देवी,लक्ष्मी देवी, निमा,पुंजी कुरी इत्यादि महिला व पुरूष मौजुद रहे। ये जानकारी कमलेश बुनकर ने दी।
महात्मा गांधी नरेगा मजदूरों की चाइल्ड लाइन 1098 ने लगाई चौपाल*
