मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने कठूमर पंचायत समिति का दौरा कर दिए आवश्यक दिशा निर्देश

मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने कठूमर पंचायत समिति का दौरा कर दिए आवश्यक दिशा निर्देश


मरुधर विशेष / दिनेश लेखी

कठूमर। मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद अलवर से कनिष्क कटारिया द्वारा सोमवार को पंचायत समिति कठूमर का निरीक्षण किया गया।
विकास अधिकारी शिवराम मीणा ने बताया कि मुख्य कार्यकारी अधिकारी द्वारा पंचायत समिति कठूमर के ग्राम टीकरी में इंटरलॉकिंग एवं सुरक्षा दीवार निर्माण कार्य पोखर की तरफ व ग्रेवल सड़क निर्माण कार्य हनीपुर की सीमा तक और ग्राम सामोली का निरीक्षण किया।
वही पंचायत समिति कार्यालय में अधिकारियों कर्मचारियों की बैठक ली। बैठक में जनकल्याण कारी योजनाओं के शत प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करने के निर्देश दिए।
इस मौके पर तहसीलदार राजेश मीणा, विकास अधिकारी शिवराम मीणा, उपप्रधान विश्वेंद्र चौधरी, टिकरी सरपंच दिनेश, राजेश जाटव,सुखराम मीणा,कैलाश जाटव,विष्णु बंसल,फूल सिंह चौधरी,मिन्ना खान,वीरेंद्र नरूका, सहित अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।