*छतरपुर में दो कारों के बीच भिड़ंत में यूपी के तीन लोगों की मौत, चार घायल*
संवाददाता विमल चौहान
तरपुर, 3 अप्रैल जिले के गढ़ीमलहरा थाना क्षेत्र में ग्राम ऊजरा के पास सोमवार को दो तेज रफ्तार कारों के बीच आमने-सामने से भिड़ंत हो गई। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि चार अन्य घायल हुए हैं।तीनों मृतक उत्तर प्रदेश के महोबा के रहने वाले थे और इलाज के लिए छतरपुर आ रहे थे। घायलों को छतरपुर के जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।
गढ़ीमलहरा थाना प्रभारी टीकाराम कुर्मी ने बताया कि हादसा सोमवार को पूर्वान्ह करीब 11:45 बजे हुआ। यूपी के महोबा से आ रही वैगनआर और स्कॉर्पियो के बीच भिड़ंत हो गई। वैगनआर यूपी महोबा से छतरपुर की ओर आ रही थी, वहीं स्कार्पियो छतरपुर से यूपी के महोबा की ओर जा रही थी। हादसे में वैगनआर में सवार मां-बेटी और ड्राइवर की मौत हो गई, जबकि स्कॉर्पियो में सवार तीनों लोग घायल हुए हैं।
उन्होंने बताया कि वैगनआर कार में सवार पूजा सेन (28) गर्भवती थीं। उसी के इलाज के लिए उसका भाई राहुल सेन (25) अपनी मां गुड्डो (45) पत्नी राजेश सेन को लेकर छतरपुर जा रहा था। हादसे में पूजा सेन, उसकी मां गुड्डो सेन और कार चालक देवेंद्र अशोक सोनी (29) की मौत हो गई, जबकि राहुल घायल है। वहीं, स्कॉर्पियो सवार आदित्य निगम (24 साल), अमिता निगम (22 साल) और अयांश निगम (13 साल) भी घायल हुए हैं, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
*सड़क हादसे में पुलिस आरक्षक की मौत : ड्यूटी खत्म कर फैमली को लेने जा रहा था घर, ट्रक की चपेट में आने से मौत*
छत्तीगढ़ के रायगढ़ जिले में ट्रक की चपेट में आने से कोतवाली थाने में पदस्थ एक पुलिस आरक्षक की मौके पर मौत हो गई। मृतक का नाम रूपलाल बताया जा रहा है। घटना पुसौर थाना क्षेत्र के चिखली गांव की है।मिली जानाकारी के मुताबिक, मृतक आरक्षक रूपलाल ड्यूटी करने के बाद बाइक से अपनी फैमली को लेने अपने घर जातरी जा रहा था। इस दौरान पुसौर थाना अंतर्गत चिखली के पास वह ट्रक की चपेट में आ गया। इससे आरक्षक को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा। हादेस की सूचना मिलते ही पुलिस मौक पर पहुंची और जांच में जुट गई है। वहीं घटना के बाद ट्रक चलाक मौके से फरार हो गया, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है।
छतरपुर में दो कारों के बीच भिड़ंत में यूपी के तीन लोगों की मौत, चार घायल*
