*चीन के बौद्ध मंदिरों में पर्यटकों की भीड़, रोजाना 40 हजार से ज्यादा क्यों आ रहे लोग?*
संवादाता नरेंद्र ठाकुर
करोना के बाद चीन के पर्यटन में बढ़ावा देखने को मिल रहा है. लेकिन यहां लोग चीन के टूरीस्ट प्लेस पर नहीं बल्कि बुद्ध मंदिरों में घूमने जा रहे हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, मंदिरों में आने वाले पर्यटकों की संख्या साल दर साल तीन गुणा तक हो गई है.इनमें से आधी संख्या में युवा घूमने आ रहे हैं. चीन के एक ऑनलाइन टिकटिंग प्लेटफॉर्म सी ट्रिप के डेटा के अनुसार, फरवरी के बाद से लगभग 50 प्रतिशत लोगों ने यहां घूमने के लिए टिकट बुकिंग करवाई. मंदिरों में आने के लिए टिकट बुकिंग बढ़कर 310 फीसदी हो गई है. चीन के मंदिरों में भीड़ स्थानीय मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, चीन के युवा लोग पर्सनल और प्रोफेशनल स्ट्रेस से बचने के चलते यहां बड़ी तादाद में घूमने के लिए आ रहे हैं.
चीन के लोग धार्मिक स्थलों पर शांत वक्त बिताने के चलते यहां घूमने आ रहे हैं. ऑनलाइन मार्केटिंग सर्विस प्रोवाइडर ओशन इंजन के अनुसार, इस साल मंदिर को सर्च करने में 580 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई. लामा टेंपल में सबसे ज्यादा लोग घरेलू मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, बीजिंग का लामा टेंपल में औसन 40 हजार से ज्यादा लोग आ रहे हैं. सिर्फ इतना ही नहीं, बीजिंग का वोफो टेंपल भी खूब वायरल हुआ.
यहां लोग अपनी पढ़ाई और प्रोफेशनल लाइफ में उन्नति के लिए प्रार्थना करने आते हैं. हालांकि, चीनी कम्युनिस्ट पार्टी (CCP) के आधिकारिक मीडिया ने हाल ही में एक बयान जारी करके “कम्युनिज्म के लिए संघर्ष करने” के बजाय मंदिरों में जाने वाले लोगों की आलोचना की. चीन की पार्टी का बयान चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के आधिकारिक मीडिया बीजिंग न्यूज ने 21 मार्च की एक कंमेटरी पब्लिश करते हुए कहा कि आजकल युवाओं को पोस्ट ग्रैजुएट प्रवेश परीक्षा, एक अच्छी नौकरी तलाशना और अकेले रहने से छुटकारा पाने समेत तमाम समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. इस दबाव से निकलने के लिए युवा लोग मंदिरों में जा रहे हैं. बहरहाल, चीन के मंदिरों में लोगों की भारी संख्या से पर्यटन के क्षेत्र में भी बढ़ावा मिल रहा है.
चीन के बौद्ध मंदिरों में पर्यटकों की भीड़, रोजाना 40 हजार से ज्यादा क्यों आ रहे लोग?*
