विधायक बैरवा ने गौरव यात्रा को किया रवाना
मरूधर विशेष
कठूमर। दिनेश लेखी। विधानसभा क्षेत्र में आजादी के 75 साल पूरे होने के उपलक्ष में ब्लाँक कांग्रेस कमेटी द्वारा शुक्रवार को आजादी गौरव यात्रा का आयोजन हुआ।
कठूमर विधायक बाबूलाल बैरवा द्वारा हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया व राजस्थान अनुसूचित जाति वित्त विकास आयोग के उपाध्यक्ष अवधेश बैरवा के नेतृत्व में कठूमर में 8 किमी रैली यात्रा निकाली जिसका जगह जगह पर आजादी गौरव यात्रा कार्यक्रम में लोगों द्वारा स्वागत व पुष्प वर्षा की गई। भारत माता के जयकारे लगाए गये।
इस मौके एसडीएम रामकिशोर मीणा, निजी सचिव वीरु बैरवा, जिला प्रभारी किशनलाल जेदिया, कठूमर प्रभारी शादिक खां, महासचिव हाजी अनवर शाजिद खां, कठूमर ब्लॉक अध्यक्ष शिब्बोराम गुर्जर, महिला ब्लॉक अध्यक्ष पुष्पा चौधरी, सरपंच संघ अध्यक्ष जोरमल जाटव, सरपंच प्रशांत जाटव,भोबल जाटव, जगराम वैध, सरपंच रमेश मीणा, घनश्याम शर्मा, सरपंच विशंभर चौधरी, हरदयाल अवस्थी, आदित्येन्द्र कुमार, पिंकू शर्मा, सरपंच मानसिंह मीणा, नंदकिशोर मीणा, प्रहलाद जाटव, सरपंच दिनेश जाटव, सरपंच पुष्पा चौधरी, सरपंच समय सिंह चौधरी, सुपरिया राठी, जयराम बैरवा, राजेश राठी, श्याम बसेठिया, आशीष शर्मा, मन्तेश घोसराना, संतोष कैरव, सहित क्षेत्र के दो दर्जन भर सरपंच सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
विधायक बैरवा ने गौरव यात्रा को किया रवाना
