विधवा महिला के साथ दबंगों ने की मारपीट, महिला सहित 4 घायल

विधवा महिला के साथ दबंगों ने की मारपीट, महिला सहित 4 घायल

मरुधर विशेष आमिर खान कामां
कामा क्षेत्र के गांव लाडला का में आपसी कहासुनी को लेकर झगड़ा हो गया जिसमें दबंगों ने विधवा महिला अमीना पत्नी आसीन पर ताबड़तोड़ लाठी-डंडों से हमला कर दिया जिसमें अमीना पत्नी आसीन खालिदा पुत्री आसीन शबनम पुत्री आशीन सोहेल पुत्र आशीन निवासी लाडलाका गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनको कामा के राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों द्वारा उनका उपचार किया गया।
पीड़ित महिला अमीना ने बताया की मैं विधवा महिला हूं मैं घर पर काम कर रही थी तभी गांव के ही रुस्तम, तालीम और अन्य लोगों ने ताबड़तोड़ हमला कर दिया जिसमें में और मेरी दो पुत्री 1 पुत्र घायल हो गए। जिन्हें कामा के राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया। पीड़ित महिला अपनी पुत्री पुत्र के साथ काम थाने पहुंची और तहरीर दी जिसमें कामा थाना पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।