बसपा सुप्रीमो मायावती व भीम आर्मी राष्ट्रीय अध्यक्ष मनजीत सिंह नौटियाल ने आगामी चुनाव के लिए बनाई रणनीति
और आशीर्वाद भी दिया:-
बहुजन समाज में उभरता हुआ एक ऐसा क्रांतिकारी आंदोलनकारी एक ऐसा चेहरा जब बहुजन समाज पर अत्याचार और शोषण की बात हो तो देश के हर कोने में खड़ा हुआ दिखाई देता है। जब भी बहुजन समाज पर अत्याचार और शोषण होता है देश के कोने कोने से हर व्यक्ति मनजीत सिंह नौटियाल को टेलीफोन लगाता है और उधर फोन तुरंत उठता है और कारवाई शुरू हो जाती हो शासन प्रशासन की कुर्सी हिला देता है जिसको बहुजन युवा अपना फायर ब्रांड नेता भी स्वीकार कर चुका है । जिसका नाम भीम आर्मी राष्ट्रीय अध्यक्ष मनजीत सिंह नौटियाल हैं। जब 2 दिसंबर को बसपा सुप्रीमो मायावती से वार्ता करने के लिए पहुंचे जिसमें बसपा के सभी बड़े कद्दावर नेता मौजूद थे काफी देर तक चर्चा चली परंतु जैसे ही बसपा सुप्रीमो मायावती से वार्ता करने के बाद बंगले से बाहर निकले तो मायावती के बंगले के बाहर मीडिया का जमावड़ा लगा हुआ था मनजीत सिंह नौटियाल ने मीडिया से किनारा करते हुए दिखाई दिए और कुछ भी कहने से इनकार कर दिया और यह कह कर निकल गए कि जब सूर्य निकलेगा सबको दिखाई देगा अंतिम में उन्होंने यही कहा कि अब बहुजनो का दौर आने वाला है देश का बहुजन युवा कमर कसले उन्होंने भावुक होते हुए यह भी कहा आदरणीय बहन कुमारी मायावती अपने आप को अकेला ना समझें उनका छोटा भाई बहुजनो के लिए अपने आपको कुर्बान कर देगा। बहुजन महापुरुषों का संघर्ष बेकार नहीं जाने दूंगा। इस खबर का पता तब चला जब बसपा के सभी नेताओं में आज कल मनजीत सिंह नौटियाल टाइगर का नाम खूब चर्चाओं में चल रहा है ।अब देखना यह है कि बसपा सुप्रीमो के साथ में भीम आर्मी राष्ट्रीय अध्यक्ष की क्या रणनीति तय हुई हैं। एक बात तो तय है यदि बसपा सुप्रीमो मायावती के नेतृत्व में बसपा के नेताओं को मनजीत सिंह नौटियाल कमांड करते हैं तो परिवर्तन और सत्ता में आना निश्चित है । भाजपा भी बसपा का रास्ता नहीं रोक पाएगी क्योंकि मनजीत सिंह नौटियाल का तोड़ भाजपा के पास नहीं है। नौटियाल भाजपा सरकार को पहले ही लोहे के चने चबा चुके है। सरकार उन्हें बहुजनों की आवाज उठाने से नहीरोक नहीं पाई। इस खबर से पूरे देश के बहुजन युवाओं में खुशी की लहर है हर युवा मुस्कुराता हुआ दिख रहा है।
बसपा सुप्रीमो मायावती व भीम आर्मी राष्ट्रीय अध्यक्ष मनजीत सिंह नौटियाल ने आगामी चुनाव के लिए बनाई रणनीति
