कठूमर में भाजपा मंडल कार्यसमिति की बैठक हुई आयोजित

कठूमर में भाजपा मंडल कार्यसमिति की बैठक हुई आयोजित


मरुधर विशेष /दिनेश लेखी

कठूमर। भाजपा मंडल कठूमर की कार्य समिति की बैठक लक्ष्मी मैरिज होम जाट छात्रावास कठूमर में शुक्रवार को आयोजित की गई
बैठक की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष सुनील बजाज ने की एवं कार्यक्रम में वक्ता एवं मुख्य अतिथि जिला महामंत्री रामअवतार चौधरी रहे।
मंडल अध्यक्ष ने बताया कि इस कार्यसमिति की बैठक में राजनीतिक प्रस्ताव विजयपाल चौधरी ने पढ़ा एवं उसका अनुमोदन डीआर जाट एवं संजीव कटारा ने किया।
इस मीटिंग में जिला महामंत्री रामअवतार चौधरी ने संगठन के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि पन्ना प्रमुख तक हम लोगों को जाना है। और केंद्र सरकार के विकास कार्य योजनाएं एवं राजस्थान सरकार की विफलता के बारे में बताना है।
पूर्व मंडी चेयरमैन सतीश चौधरी ने संगठन मजबूत एवं 2023 के चुनाव में भाजपा का चुनाव जिताने के लिए कार्यकर्ताओं से आग्रह किया किया।
वही बैठक में अभी कुछ दिन पूर्व भाजपा में शामिल हुए कठूमर विधानसभा के युवा नेता एवं पूर्व महासचिव राजस्थान विश्वविद्यालय डॉ नरसी किराड का दुपट्टा पहना कर स्वागत सम्मान किया तथा इस दौरान किराड़ ने कार्यसमिति की बैठक में पार्टी की विचारधारा से युवाओं को जोड़ने तथा अधिक से अधिक बूथ कार्यकर्ता बनाने के लिए अपने विचार रखे।
इस मौके पर पूर्व प्रधान संजय खींची, पूर्व सरपंच जगदीश, मंडल महामंत्री श्याम व अनिल ट्विंकल ,पूर्व सरपंच रघुवीर सैनी, सतीश पाराशर, महेंद्र चौधरी, विनोद शर्मा, समुद्र चौधरी, फूल सिंह, चरण सिंह चौहान, लाल सिंह चौहान ,टिंकल सिंह, जोगिंदर सिंह ,उदय सिंह सीडीपीओ ,रामजी लाल चौधरी, तूही राम चौधरी, भोला रेटा, सचिन चौधरी, डॉ विजय सिंह, घनश्याम चौधरी, सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे। सभी शक्ति केंद्र प्रभारी एवं संयोजक उपस्थित करें मंच संचालन दिगंबर सिंह ने किया।