भाजपा जिलाध्यक्ष चौहान ने किया कोटड़ा तहसील के विभिन्न गावो में बुथ एवं बस्ती संपर्क

भाजपा जिलाध्यक्ष चौहान ने किया कोटड़ा तहसील के विभिन्न गावो में बुथ एवं बस्ती संपर्क

मरुधर विशेष उदयपुर

कोटड़ा क्षेत्र में सोमवार को भाजपा उदयपुर देहात जिलाध्यक्ष चंद्रगुप्त सिंह चौहान ने बुथ एवं बस्ती संपर्क कार्यक्रम के तहत देवला ,मालवा का चोरा, बेकरिया, गोगरुद गावो में वृहद गृह संपर्क कर केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा जनजाति वर्ग के कल्याण हेतु चलाई जा रही योजनाओं एवं कार्यक्रमों की जानकारी दी।
प्रधान मंत्री आदर्श ग्राम योजना के अंतर्गत आदिवासी बाहुल्य गावो को आदर्श ग्रामो के रूप में विकसित किया जा रहा है ।
आदिवासी युवाओं को कौशल विकास योजना के अंतर्गत रोजगार के साथ ही वनबंधु कल्याण योजना के अंतर्गत जनजाति बाहुल्य क्षेत्रों के समग्र विकास के प्रयास मोदी सरकार के द्वारा किए जा रहे है ।
बस्ती व बुथ संपर्क अभियान में पूर्व प्रधान मुरारी लाल बुम्बरिया, मण्डल अध्यक्ष देवला कला राम,सरपंच देवला राजू राम गरासिया , पूर्व विधायक प्रत्याशी हुसैन राम गरासिया एवं भाजपा कार्यकर्त्ता मौजूद रहे ।