जयपुर नगर निगम हेरिटेज की बड़ी लापरवाही,शास्त्री नगर कब्रिस्तान के सामने धड़ल्ले से हो रहा है आक्रमण, राहगीरों को करना पड़ रहा है परेशानियों का सामना

*जयपुर नगर निगम हेरिटेज की बड़ी लापरवाही,शास्त्री नगर कब्रिस्तान के सामने धड़ल्ले से हो रहा है आक्रमण, राहगीरों को करना पड़ रहा है परेशानियों का सामना*

*दैनिक मरुधर विशेष / बाबू अंसारी*

*जयपुर* शास्त्री नगर कब्रिस्तान के सामने बंगाली बाबा दरगाह स्थिति सैनी बिल्डर्स द्वारा रोड पर अतिक्रमण किया जा रहा है लेकिन नगर निगम खामोश है नगर निगम की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं की जाती, और यह अतिक्रमण लगातार किया जा रहा है, जबकि यहां के दुकानदारों पर निगम कार्रवाई कर लेता है और उनका चालान भी काट देता है, लेकिन सैनी बिल्डर्स द्वारा दीवार के करीब 300 से 400 गज जमीन पर रेत और बजरी डाला जाता है लेकिन नगर निगम कार्यवाही नहीं करता, जबकि कई बार वहां से थड़ी और ठेले वालों को को हटाया जा चुका है लेकिन सैनी बिल्डर्स फिर अतिक्रमण कर लेता है, वही रोड पर ही गाड़ी खड़ी कर रेत और बजरी की गाड़ी लोड की जाती है, जिसकी वजह से रास्ता चलने वालों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है एक दो बार गाड़ियों की वजह से राहगीरों के साथ घटना भी हुई,वहीं राहगीरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है अब सवाल यह है कि नगर निगम को सिर्फ दुकानदारों का अतिक्रमण नजर आता है? बड़ी तादाद में पड़ी रेत बजरी का अतिक्रमण क्यों नजर नहीं आता, सैनी बिल्डर की दुकान कब्रिस्तान के सामने वाली साइड में है तो फिर कब्रिस्तान की दीवार के पास सड़क पार अतिक्रमण क्यों? सवाल यह भी है कि कब्रिस्तान की कमेटी कहां है जो कब्रिस्तान के बाहर अतिक्रमण करा रही है क्या कमेटी को सामने नहीं आना चाहिए, देखने वाली बात यह है कि अब नगर निगम इस पर क्या कार्रवाई करता है या फिर आंख मेचोली ही करता है