भूकंप के बाद लोगों ने दी बिल्डिंग झुकने की सूचना, जांच में नहीं मिली कोई समस्या

भूकंप के बाद लोगों ने दी बिल्डिंग झुकने की सूचना, जांच में नहीं मिली कोई समस्या

नई दिल्ली संवाददाता पवित्रा शर्मा

दिल्ली में मंगलवार को आए भूकंप के बाद कालकाजी इलाके के ई-ब्लॉक स्थित एक बिल्डिंग झुकने की सूचना दी गई थी, जिसके बाद मौके पर फायर ब्रिगेड और पुलिस ने पहुंचकर बिल्डिंग की जांच की.हालांकि बिल्डिंग में ऐसी कोई समस्या नहीं पाई गई.

नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर सहित देश के कई हिस्सों में मंगलवार रात आए भूकंप के बाद, दिल्ली में कई जगहों पर अफरा-तफरी का माहौल देखा गया. इस दौरान लोग घरों से बाहर निकलकर खुले मैदान में खड़े नजर आए. वहीं दिल्ली के कालकाजी इलाके के ई-ब्लॉक में भूकंप के झटके महसूस होने फायर ब्रिगेड और पुलिस को एक बिल्डिंग के झुकने की सूचना दी गई. इसके बाद तुरंत ही फायर ब्रिगेड और पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर बिल्डिंग की जांच शुरू की. हालांकि जांच में बिल्डिंग में किसी प्रकार का नुकसान नहीं पाया गया. पता चला कि घर वालों ने भूकंप के बाद हड़बड़ाहट में आकर बिल्डिंग झुकने की सूचना दे दी थी.

फायर ऑफिसर ने बताया कि, हमें कालकाजी इलाके के ई ब्लॉक से बिल्डिंग झुकने की सूचना मिली थी. इसके बाद हमारी टीम यहां पहुंची. जांच के बाद बिल्डिंग में कोई दिक्कत नहीं पाई गई. घरवालों ने जल्दबाजी में आकर कॉल कर दी थी. बिल्डिंग में कोई भी खतरे की बात नहीं है और यह पूरी तरह से सुरक्षित है. वहीं कालकाजी ई-ब्लॉक आरडब्ल्यूए प्रेसिडेंट राजीव कोहली ने बताया कि, बिल्डिंग के थर्ड फ्लोर के मालिक ने पुलिस को बिल्डिंग झुकने की कॉल की थी. उसके बाद हमने जब यहां आकर देखा तो ऐसी कोई बात नहीं थी. उन लोगों ने कोई पुराने क्रैक को देखकर फायर ब्रिगेड को इसकी सूचना दी थी. जांच के बाद बिल्डिंग को सुरक्षित पाया गया है.
बता दें कि मंगलवार देर शाम दिल्ली एनसीआर सहित देश के कई हिस्सों में भूकंप के झटके महसूस किए गए, जिसकी तीव्रता 6.6 मापी गई जिसका केंद्र अफगानिस्तान के फैजाबाद बताया गया. वहीं भूकंप के झटके महसूस होने के बाद कई जगह के लोगों में घबराहट देखी गई.

भूकंप से इमारत झुकने की सूचना से हड़कंप, फिर राहत की खबर; धरती हिलने से दिल्ली में कहां कैसा हाल

पूर्वी दिल्ली के शकरपुर में भूकंप की वजह से एक मकान के झुकने की जानकारी सामने आई है। भूकंप के तेज झटकों के बीच जब लोग बाहर निकल रहे थे तो इस बीच शकरपुर इलाके में यह बात तेजी से फैल गई कि एक इमारत झुक गई है।
यह इमारत मेट्रो स्टेशन के नजदीक डी ब्लॉक में है। हालांकि क्षेत्रीय पार्षद रामकिशोर शर्मा मौके पर पहुंचे और उन्होंने बताया कि मकान झुकने की खबर सरासर गलत है। लोगों ने पुलिस काल की और फायर ब्रिगेड की गाड़ी यहां पहुंची थी। फायर विभाग प्रमुख अतुल गर्ग ने भी यह बताया कि विकास मार्ग के शकरपुर क्षेत्र में एक इमारत के झुके होने के बारे में कॉल आई थी। यह कॉल 9 बजतकर 40 मिनट के आसपास की है। इसपर फायर विभाग की टीम मौके पर पहंची भी। लेकिन झूकने की खबर सही नहीं थी। बिल्डिंग में कोई झुकाव नहीं मिला, कॉल पड़ोसी ने की थी।

बुराड़ी लाइव:- भूकंप के दौरान विद्युत आपूर्ति बाधित, भय के साए में रहे लोग
जब लोग सोने की तैयारी कर रहे थे तभी भूकंप के झटके आने शुरू हो गये। बुराडी के बाबा कालोनी में लोग इमारत से बाहर निकलकर खुद को सुरक्षित करने में जुटे थे। तभी विद्युत आपूर्ति बाधित हो गई। बच्चों के साथ घर से बाहर निकलीं रुचि ने बताया कि डर का माहौल हो गया। इसी बीच मोहल्ले की बिजली कुछ समय के लिए चली गई। ऐसे में चारों तरफ अंधेरा हो गया। चूंकि लोग जल्दी में घर से बाहर निकले इसलिए कई अपना फोन भी भूल गये। ऐसे में वे अपने परिजनों को दूसरों के फोन से सूचना देते हुए दिखाई दिए।

लक्ष्मी बाई नगर भूकंप आते ही घरों से बाहर निकले तो घंटों नहीं लौटे
दक्षिण दिल्ली के लक्ष्मी बाई नगर स्थित सरकारी आवासीय कालोनी में लोगों ने जैसे ही भूकंप का झटका महसूस किया, वह बाहर की तरफ़ दौड़ पड़े। यहाँ पर केवल दो मंज़िला इमारत है लेकिन ज़ोरदार झटका महसूस करने की वजह से लोग सड़क एवं पार्क पर आ गये। यहाँ लोग तुर्की में आये भूकंप को लेकर बात करते हुए दिखे। कई लोगों ने दावा किया कि इतना ज़ोरदार झटका उन्होंने पहले कभी महसूस नहीं किया। लगभग आधा घंटा तक कई लोग वापस अपने घर नहीं गये।

शाहदरा बच्चे चिल्ला रहे थे भूकंप भूकंप
शाहदरा के वेस्ट गोरख पार्क इलाके में भूकंप आने पर गलियों में सन्नाटा था। लोग घरों में टीवी पर भूकंप आने की सूचना सुनते दिखे। हालांकि बच्चे जरूर घर की बालकाॅनी में आकर भूकंप आने को लेकर हल्ला मचा रहे थे। अपने घर के भूतल पर रहने वाली रमा शर्मा ने बताया कि वह बेड पर सो रही थी। अचानक उन्हें ऐसा लगा कि किसी ने बेड को जोर से हिला दिया। कुछ सेकेंड तो अजीब सी आवाज भी महसूस की। फिर कुछ समय बाद चलाया तो टीवी पर भूकंप आने के बारे में पता चला। लेकिन घर की ऊपरी मंजिलों पर रहने वाले घर के किसी सदस्य को भूकंप महसूस नहीं हुआ।

पटपड़गंज हर कोई पार्क की तरफ भागते दिखाई दिया
भूकंप के झटके के बीच परिवार समेत लोग घरों से बाहर निकले लोग या सड़क पर बने पार्क की तरफ दौड़े या फिर
अपार्टमेंट और कालोनी में रहने वाले लोग अपने-अपने यहां बने पार्क की तरफ बाहर निकले। यह सिलसिला करीब 10 से 15 मिनट तक झटके रूकने के बाद भी चलता रहा। हर कोई भूकंप को लेकर चर्चा करते हुए दिखाई दिया। आलम यह था कि कुछ देर तक लोग दहशत में थे। और हर कोई बस भूकंप को लेकर ही आपस में चर्चा करते हुए दिखाई दिया। कुछ तो अपने परिजनों, रिश्तेदारों व दोस्तों को भी फोन कर उनका हाल-चाल जानते दिखाई दिए।

दूसरी तरफ नवीन शाहदरा, विश्वास नगर के लोग भूकंप के झटके महसूस होने पर घरों से बाहर निकल आए। संजय शर्मा का कहना कि वह पलंग पर बैठे थे तो हिलने लगा वह परिवार के साथ तीसरी मंजिल से नीचे आए। लोगों का कहना है कि यह क्षेत्र चूंकि यमुना खादर से सटा है इसलिए यमुना खादर के समीप बसी कालोनियों में लोगों में ज्यादा दहशत बनी हुई है।