भारत केसरी उमेश पहलवान पहुंचे कामां, नेशनल हेल्थ क्लब जिम का किया शुभारंभ,
मरुधर विशेष आमिर खान कामां
कामां – उत्तर भारत के प्रसिद्ध कामाॉ कुश्ती दंगल में गुर्ज कुश्ती विजेता, भारत केसरी पहलवान उमेश पहलवान कामां पहुंचे उमेश पहलवान के धिलावटी बॉर्डर पहुंचने पर समर्थकों द्वारा डीजे के साथ अगवानी की गई और कोसी चौराहे पर पर आतिशबाजी कर कामा कस्बे के मुख्य मार्गों से होते हुए जुलूस निकाला गया| इसके बाद उमेश पहलवान ने कामां कस्बे के जैन मोहल्ला स्थित नेशनल हैल्थ क्लब जिम का फीता काटकर शुभारंभ किया
जिम संचालक पवन शर्मा, सोनू सैनी, राधेश्याम दीक्षित ने बताया कि यह जिम 20 वर्षों से कामां कस्बे में चल रही है कामा कस्बे की सबसे पुरानी जिम अब नई मशीनों व सप्लीमेंट के साथ अपडेट होकर शुरू होने जा रही है जिसमें अत्याधुनिक मशीनें, पर्याप्त हवादार बिल्डिंग ,पूर्णतया अपडेट जिम, बॉक्सिंग की सुविधा उपलब्ध रहेगी जिम मे लेडीज बैच लेडीज ट्रैनर की विशेष व्यवस्था की गई है| इस अवसर पर पंचायत समिति सदस्य बलदेव गुर्जर, भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला अध्यक्ष याकूब खान, भाजपा शहर मंडल अध्यक्ष प्रदीप गोयल, भाजयुमो अध्यक्ष राधेश्याम दीक्षित ,सोनू सैनी सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे|
फोटो-जिम का शुभारंभ करते भारत केसरी उमेश पहलवान
भारत केसरी उमेश पहलवान पहुंचे कामां, नेशनल हेल्थ क्लब जिम का किया शुभारंभ
