भाजपा किसान मोर्चा ने दिया ज्ञापन

रिपोर्टर हवासिंह चौधरी

मुंडावर 5 अप्रैल।

भाजपा किसान मोर्चा मुन्डावर के अध्यक्ष वीरेन्द्र सुमन चौधरी की अध्यक्षता में मुन्डावर उप खण्ड अधिकारी को सोपा ज्ञापन ।ज्ञापन में कहा गया है कि मुन्डावर विधान सभा में अधिक वर्षा व ओला वृष्टि से किसानो की फसल नष्ट हो गई।राज सरकार से मांग की जाती हैं कि किसानो की फसल गिरदावरी करवा कर किसानो मुआवजा दे। इस मौके पर महेन्द्रसिंह,राजेश,सोनू ,सुरेन्द्र,चेतराम,
कमल,जलेसिह,सुबेसिंह,सुभाष,
रामुकमार,सन्दीप,घनश्याम,कैलाश,रामसिह,सुरजभान,सुरेश,मोहर सिंह,
विक्रम,रमेश,थावरसिंह सहित अनेक किसान मोजूद रहे।