विश्व हिन्दू परिषद की प्रांतीय बैठक में बांसवाड़ा जिले के नवीन दायित्वों की घोषणा

*विश्व हिन्दू परिषद की प्रांतीय बैठक में बांसवाड़ा जिले के नवीन दायित्वों की घोषणा*

*अरुण जोशी की रिपोर्ट*

बांसवाड़ा: विश्व हिन्दू परिषद के धर्माचार्य प्रमुख डॉ. विकास भाई भट्ट ने बताया की मंगलवाड़ चौराहा (चित्तौड़गढ़) स्थानीय चंपापुरी जैन तीर्थ स्थल प्रांगण में आयोजित विश्व हिंदू परिषद की प्रांतीय बैठक सम्पन्न हुई जिसमे बांसवाड़ा विहिप जिला पदाधिकारीयों की टोली प्रान्त बैठक में सम्मलित हुई जिसमे विहिप विभाग संघठन मंत्री बापू सिंह राठौड़, जिला अध्यक्ष मांगीलाल बुनकर, जिला मंत्री अरुण जोशी, सह मंत्री तोलचन्द वसुनिया, दुर्गावाहिनी जिला संयोजिका ऊषा आर्य, बजरंदल विभाग संयोजक मोतीलाल पटेल, जिला सह संयोजक प्रवीण बुनकर रहे इस अवसर पर विश्व हिंदू परिषद की प्रांतीय बैठक को संबोधित करते हुए केंद्रीय संगठन महामंत्री विनायकराव देशपांडे ने कहा कि अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति हिंदू समाज की दुर्बल कड़ियां हैं जिन्हें सबल बनाने के लिए संगठन द्वारा हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं और भविष्य में भी यह कोशिशें लगातार जारी रहेगी । विनायक राव ने कहा कि विश्व हिंदू परिषद में कभी भी जाति विभेद की बातें नहीं की जाती जिसके चलते प्रत्येक वर्ग के कार्यकर्ताओं ने आपस में मिल – जुलकर हिंदू समाज को इतना एकजुट कर दिया है कि संगठन की एक आवाज पर हजारों लोग सनातन धर्म की रक्षा के लिए अपना सर्वस्व अर्पण करने के लिए तैयार हैं । यही वजह है कि आने वाले समय में हिंदुओं की ऐसी संगठित शक्ति निर्मित हो जाएगी कि हिंदुस्तान को एक मजबूत राष्ट्र बनाने के लिए वो जैसा चाहेंगे वैसा कर सकेंगे ।
इस अवसर पर केंद्रीय सह मंत्री रामस्वरूप महाराज (बांसवाड़ा परियोजना) , केंद्रीय संयुक्त महामंत्री बजरंग लाल बागड़ा , प्रांतीय अध्यक्ष प्रताप सिंह नागदा , क्षेत्रीय मंत्री सुरेश उपाध्याय , सह प्रांत प्रचारक मुरलीधर , क्षैत्रीय संगठन मंत्री राजाराम , प्रांत संगठन मंत्री धनराज व प्रांत मंत्री कौशल गौड़, धर्म प्रसार क्षेत्रीय प्रमुख कैलाश जयसवाल ने चित्तौड़गढ़ प्रांत के 27 जिलों से आए विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के सैकड़ों कार्यकर्ताओं को संगठन की संगठनात्मक एवं गुणात्मक गतिविधियों से परिचित करवाते हुए बताया कि आगामी दिनों में रक्षाबंधन , अखंड भारत संकल्प दिवस एवं कृष्ण जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर विश्व हिंदू परिषद का स्थापना दिवस कार्यक्रम सर्वव्यापी एवं सर्वस्पर्शी तौर पर मनाया जाएगा । बैठक के दौरान चित्तोड़ प्रान्त के अंतर्गत प्रान्त व जिला के जिम्मेदार कार्यकर्ताओं के लिए नए दायित्वों की भी घोषणा की गई । जिसमे बांसवाड़ा सज्जनगढ़ के सुभाष कलाल को विहिप धर्म प्रसार प्रान्त निधि प्रमुख, जयश्री सोनी घाटोल को मातृशक्ति जिला संयोजिका, धर्मेंद्र जोशी बड़ोदिया को जिला कोषाध्यक्ष, दौलत बुझ बांसवाड़ा को जिला उपाध्यक्ष के नवीन दायित्व की घोषणा हुई।