*शारीरिक शिक्षकों की वाकपीठ 26 से*
*कार्यकारिणी की बैठक में लिया निर्णय*
*अरुण जोशी की रिपोर्ट*
बांसवाड़ा. जिले के माध्यमिक शिक्षा विभाग अधीनस्थ कार्यरत शारीरिक शिक्षकों की वाकपीठ संगोष्ठी 26 व 27 जुलाई को आयोजित की जाएगी। वाकपीठ कार्यकारिणी के जिलाध्यक्ष विनोद पानेरी ने बताया कि राउमावि जन्तोडा में आयोजित बैठक में दो दिवसीय कार्यक्रम की रुपरेखा तय की गयी। वाकपीठ सचिव रवि चौहान ने बताया कि गढ़ी के सीबीईओ महेन्द्र समाधिया, एसीबीईओ गणेश पाटीदार व प्रधानाचार्य लोकेश व्यास के सानिध्य में बैठक हुई। इस मौके पर व्याख्याता शाशि मानशंकर गरासिया, लक्ष्मीनारायण टेलर, वीरचन्द मईड़ा, हरसिंह खड़िया के सानिध्य में चर्चा की गई। बैठक में आयोजन स्थल का चयन, अतिथि आमंत्रण, व्यवस्था कार्य व पंजीयन के लिए दायित्व निर्धारित किये गए। कार्यक्रम में हेनरी डोडियार, शारीरिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष नरेन्द्र पण्डित व विमल समाधिया का विद्यालय की ओर से बहुमान किया गया। इस मौके पर अचल मालोत, धुलिया हुवोर, अनिल शर्मा, रुक्मणि गरासिया, लक्ष्मी डामोर, नरेन्द्रपालसिंह, चन्द्रवीरसिंह, कमलेश्वर सिंह, शिवलाल, हामजी डामोर, सुनील कश्यप, मोहम्मद रफीक ने विचार व्यक्त किये। संचालन रवि चौहान ने किया। आभार रणछोड़ गोयल ने व्यक्त किया। ये जानकारी विनोद पानेरी ने दी।
शारीरिक शिक्षकों की वाकपीठ 26 से*
*कार्यकारिणी की बैठक में लिया निर्णय
