*द्वारिकाधीश गोधाम पर 21000 मिट्टी के पार्थेश्वर निर्माण कर विधि विधान के साथ पूजन किया गया।*

*द्वारिकाधीश गोधाम पर 21000 मिट्टी के पार्थेश्वर निर्माण कर विधि विधान के साथ पूजन किया गया।*

*अरुण जोशी की रिपोर्ट*

बांसवाड़ा: तलवाड़ा के द्वारिकाधीश गोधाम पर 21000 मिट्टी के पार्थेश्वर निर्माण कर विधि विधान के साथ पूजन किया गया। पूजन यजमान इंदिरा बेन पंड्या, जयनेेंद्र पंड्या परिवार रीता त्रिवेदी,जितेंद्र शर्मा, बांसवाड़ा, गोविंद सिंह राजावत द्वारकाधीश गौधाम वृंदावन प्रभारी प्रवीण जी त्रिवेदी प्रवीण जी शुक्ला,हितेंद्रजी आचार्य,सतीश त्रिवेदी,प्रमोद कौशिक,मोहित त्रिवेदी, आज के महाप्रसाद के यजमान प्रवीण द्विवेदी नवनीत जी त्रिवेदी जिला महामंत्री विप्र फाउंडेशन भुवनेश त्रिवेदी आदि ने पंडित नरेंद्र आचार्य ओर कमल भट्ट के सानिध्य में विधि विधान के साथ पूजा अर्चना की आज शनिवार को शनि यंत्र का विधि विधान से पूजन कर विश्वकल्याण सृष्टि की कामना के साथ पूजा अर्चना की गई इस अवसर पर सैकड़ों भक्तों के द्वारा मिट्टी के पाटेश्वर निर्माण किए गए।बांसवाड़ा भारत माता मंदिर के महंत श्री रामस्वरूप महाराज भी उपस्थित रहे। कुशलगढ़ से पूर्व संसदीय सचिव भीमा भाई डामोर,नपा उपाध्यक्ष नितेश बैरागी,विप्र फाउण्डेशन प्रदेश युवा प्रकोष्ठ के संघठन मंत्री हेमेंद्र पंड्या,विप्र फाउण्डेशन के प्रदेश सदस्य एवं जिला महिला प्रकोष्ठ उपाध्यक्ष तिलोत्तमा पंड्या, शांता पंचाल,हेमलता पंड्या, ममता शर्मा विप्र फाउण्डेशन जिला महामंत्री,कांता अरोड़ा,पत्रकार सुनील शर्मा और अरुण जोशी आदि उपस्थित थे।