लाड़पुर में हुई महिला की हत्या का पर्दाफाश
मृत महिला के पति ने ही अपनी प्रेमीका के साथ मिलकर कि थी पत्नि की हत्या

लाड़पुर में हुई महिला की हत्या का पर्दाफाश
मृत महिला के पति ने ही अपनी प्रेमीका के साथ मिलकर कि थी पत्नि की हत्या

मरुधर हिन्द/रमाकान्त शर्मा

बानसूर। हरसौरा थाना क्षेत्र के ग्राम लाड़पुर मे हुई 3 दिन पुर्व महिला की हत्या के मामले का राज फास करते हुए महिला के पति सहित उसकी प्रेमिका को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। डीएसपी मृत्युजंय मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया की विगत 6 जुलाई को बलराम पुत्र सुभाष यादव ने थाने में मामला दर्ज कराते हुए बताया था कि उसकी बड़ी बहन अनिता पुत्री सुभाष सिंह यादव का विवाह प्रवीण पुत्र हरिराम यादव निवासी गोठड़ा तन किशनगढ़बास के साथ 23 नवम्बर 2016 को हुई थी। रिपार्ट में बताया है की उसकी बहन विगत 18 जून 2022 को गोठड़ा से उसके चाचा जगराम यादव के साथ लाड़पुर अपनी 2 बेटीयों सहित आई थी। जो 5 जुलाई 2022 रात करीब 9ः40 बजे से लापता है। जिसकी तलाश करने पर नहीं मिली। रिपार्ट में बताया है की रात्रि को उसकी बहन अनिता के फोन पर एक अजनबी नम्बर से फोन आया जिस नम्बर से पहले भी फोन आये हुए थे जिस पर करीब 10 मिनट बात हुई उसके बाद फोन कट गया। और उसके बाद करीब 9ः30 बजे फोन पर उसकी बहन को घर से बाहर आने को बोला जिसके बाद 9ः40 बजे वह घर से बाहर निकली ,गांव के बाहर छिपारी के तरफ वाले चैराहे की ओर पदल गई। 6 जुलाई को सुबह करीब 6ः30 बजे उसके ससुराल फोन करके पुछा तो वहां भी नहीं मिली जब उसे बहन के ससुर व पति ने कहा की थाने जाकर गुमशुदा की रिपोर्ट दर्ज करवा दो। रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि उसकी बहन कि शादी के कुछ दिन बाद ही उसके ससुराल पक्ष के लोग उसे दहेज के लिए प्रताड़ित व मारपीट करते थे। जिसके लिए भी कई बार सामाजिक स्तर पर समझाइश कर मामला शांत कर दिया गया था। किन्तु इसी  दौरान उसकी बहन के पति प्रवीण का किसी अन्य स्त्री से अवैध सम्बंध चल रहा था। विगत 16 जून को प्रवीण ने अपनी पत्नि अनिता को पांच सात दिन के लिए मिलने के लिए अपने घर बुलाया था। जिस पर 17 जून को उसका चाचा जगराम बाईक से उसे घर छोड़ने गया दूसरे दिन करीब 7 बजे अनिता अपनी दोनों बेटियों को लेकर अपने घर लाड़पुर आ गई।मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने मामला दर्ज कर थाना प्रभारी ताराचन्द शर्मा के नेतृत्व में टीम गठित की जिसमें एच सी सतीश कुमार, देवी सिंह, कानि. मनोज कुमार, पुष्पेंद्र, राजेश, बच्चन सिंह, चन्द्र प्रकाश, सुबेसिंह व महिला कानि. रोशनी देवी, मुनेश देवी को शामिल किया गया। पुलिस ने मृतका अनिता यादव के पति परमिल उर्फ प्रवीण का महिला से करीब 8-10  साल से अवैध सम्बंध थे। आरोपी परमिल व उसकी प्रेमिका को साथ रहने में मृतका अनिता यादव दखलअन्दाजी करती थी जिसके चलते प्रेमी व प्रेमिका ने मिलकर अनिता को रास्ते हटाने कि योजना बनाई और 18 जून 2022 को उसके पीहर लाड़पुर भेज दिया। आरोपी परमिल ने अपनी पत्नि कि हत्या करने के लिए उसे अपनी भाभी से मिलने अलवर बुलाया लेकिन अनिता के साथ उसकी भांजि जाने के कारण वह घटना को अन्जाम नहीं दे पाया इसके पश्चात 4 जुलाई को आरोपी द्वारा लाडपुर पहुंचकर अपनी प्रेमिका के साथ मिलकर बनाई योजना के अनुसार पत्नि अनिता कि हत्या करनी चाही लेकिन रास्ते में बाईक पंचर होने के कारण नाकाम रहे। फिर 5 जुलाई को अपनी पत्नि अनिता को मिलने के बहाने रात्रि करीब 10 बजे गांव के बाहर बुलाया और सुनसान जगह पर ले जाकर रस्सी से गला दबाकर उसकी निर्मम हत्या कर दी। पुलिस ने घटना स्थल का जायजा लेते हुए डाग स्काॅवायड व एफएसएल एंव एमओबी टीम को बुलाया जहां तीनों टीमों ने साक्ष्य जुटाये । वहीं पुलिस ने घटना स्थल व ग्राम लाडपुर पर आने वाले रास्तों पर लगे सी सी टीवी फुटेज खगांले तथा सदिग्ध मोबाईल नम्बरों का पता लगाते हुए तकनीकी सहायता से पुलिस ने हत्यारे पति परमिल उर्फ प्रवीण निवासी गोठडा व उसकी प्रेमिका को गिरफ्तार किया है।